यूपी में बकायदारों को चैन से सोने नहीं देगा बिजली विभाग, देर रात करेगा कॉल, जानें पूरा प्लान
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में बिजली विभाग अब रात को कॉल करके लोगों की नींद खराब करेगा. ये खबर सुनकर आपको जरूर अजीब लगेगा…
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में बिजली विभाग अब रात को कॉल करके लोगों की नींद खराब करेगा. ये खबर सुनकर आपको जरूर अजीब लगेगा लेकिन ये सच है. दरअसल, यूपी में बिजली विभाग सालों से घाटे में चल रहा है. ऐसे में विभाग में एक करोड़ से ज़्यादा बकाए वाले 8000 ग्राहकों के नम्बरों की लिस्ट बनाया है. सारे डिस्कॉम्स पर बने कॉल सेंटर से रात को बड़े बकायेदारों को कॉल सेंटर कॉल करके रोज़ याद दिलाएगा कि आप पर बिजली विभाग का बकाया है.
बकायदारों को चैन से सोने नहीं देगा बिजली विभाग
बता दें कि उत्तर प्रदेश बिजली विभाग द्वारा यह कॉल बड़े बकाएदार जिनका बिल 25 हजार से ऊपर का बकाया है उन्हें को जाएगी. जानकारी के मुताबिक बिजली विभाग जिन बकायदारों का किराया 1 लाख के ऊपर है उनसे लाइव कॉलिंग के जरिए बात करेगा. वहीं इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए 1912 हेल्पलाइन के प्रोसेस मैनेजर मतीन ने यूपी तक को बताया कि, ‘रात में जब कॉल होते है कई बार लोग गलियां भी बक देते हैं और कई लोग यह भी बोलते हैं बिल नहीं देंगे जो करना हो कर लो. हालांकि, रात में कॉलिंग से कई लोगों ने अपना बिल भरा भी है.’
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT