उन्नाव: रात में खेत की रखवाली कर रहे किसान को आवारा पशुओं ने पटका, हो गई दर्दनाक मौत

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में एक किसान को आवारा जानवरों ने हमला कर मार डाला. किसान अपनी गेहूं की फसल को बचाने के लिए हर रोज की तरह अपने खेते पर घटना वाले दिन भी गया था.

गुरुवार रात को खेत की रखवाली करते समय अन्ना जानवरों ने किसान पर हमला कर उसे पटक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. सुबह खेत पर पहुंचे परिजनों ने किसान का शव देखा. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया.

उन्नाव जनपद के बीघापुर थाना क्षेत्र के रुझाई गांव के रहने वाले चंद्रभान सिंह (58) के गांव के बाहर ही खेत में गेहूं की फसल बोई गई है. अन्ना जानवरों से फसल को बचाने के लिए किसान चंद्रभान पूरी रात अपने खेत में फसल की रखवाली करते थे. बुधवार रात किसान चंद्रभान अपने खेत पर गया, जहां वह अन्ना मवेशियों के झुंड को भगाने के लिए पहुंचा तो जानवरों ने उस पर हमला कर दिया, जिससे किसान मौके पर ही मौत हो गई.

जब सुबह किसान घर नहीं लौटा तो परिवार के लोग खेत पहुंचे, जहां मृत अवस्था में किसान का शव पड़ा मिला. शव को देखकर परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

मृतक किसान के बेटे पंकज ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण शॉक एंड हेमराज due टू एन्टी मोर्टेम इंजीरी आया है.

किसान के बेटे पंकज ने बताया कि पिताजी खेत की रखवाली कर रहे थे. जानवरों ने आक्रमण कर दिया. जब वह घर नहीं आए तो हम लोग खेत गए तो वहां देखा तो वह मृत पड़े थे.

मामले में बीघापुर के एसडीएम दयाशंकर पाठक ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार किसान की मृत्यु का कारण शॉक एंड हेमराज due टू एन्टी मोर्टेम इंजीरी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का परीक्षण कर नियम अनुसार कार्यवाही की जाएगी.

ADVERTISEMENT

उन्नाव: स्कूल में बच्चों के बीच शराब पीकर पहुंचा हेडमास्टर, लड़खड़ाता दिखा, सस्पेंड

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT