असद को सुपुर्द ए खाक करने के लिए की गई ये तैयारियां, नाना बोले- बहुत प्यार से पाला था

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उमेश पाल शूटआउट के आरोपी और माफिया डॉन अतीक अहमद के बेटे असद को एसटीएफ ने एनकाउंटर में मार गिराया. इस दौरान मुठभेड़ में असद का साथी और शूटर गुलाम भी ढेर हो गया. अब अतीक के बेटे असद के शव को सुपुर्द ए खाक करने की तैयारियां की जा रही हैं. बता दें कि बेटे के शव को सुपुर्द ए खाक के समय अतीक वहां नहीं होगा. तो वहीं असद की मां शाइस्ता परवीन भी फरार चल रही है.

इसी बीच अतीक के ससुर, शाइस्ता परवीन के पिता और असद के नाना हामिद अली का बयान सामने आया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के बात करते हुए असद के नाना हामिद अली ने कहा है कि हमने असद को बहुत प्यार से पाला था.

अतीक के बेटे असद को दफनाने को लेकर बड़ा अपडेट, मां शाइस्ता आखिरी बार देखने पहुंचेगी या नहीं?

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

क्या कहा असद के नाना ने

असद के नाना ने कहा, “हमने नहलाने और कफन का इंतजाम कर लिया है.  हम असद को नहलाने के बाद उसको कब्रिस्तान ले जाएंगे, जहां उसे सुपुर्द-ए-ख़ाक करेंगे. असद की मां यहां नहीं है तो वह मजबूरी है. उनके दिल से पूछना चाहिए. हमने असद को बहुत प्यार से पाला था.

ADVERTISEMENT

‘मुझे शहीद होना पड़े तो आंसू मत बहाना’, वीडियो में अतीक का बेटा असद कह रहा ये बात? जानें सच

अतीक के मां-पिता की कब्र के पास दफन होगा असद का शव

ADVERTISEMENT

बता दें कि अतीक के बेटे असद के शव को कसारी मसारी के कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया जाएगा. इसी के साथ गुलाम के शव को तेलियरगंज के म्हन्दौरी के कब्रिस्तान में दफन किया जाएगा.  बता दें कि जिस कब्रिस्तान में असद के शव को सुपुर्द ए खाक किया जाएगा उसी कब्रिस्तान में अतीक के पिता हाजी फिरोज अहमद और अतीक की मां की भी कब्र है. असद के शव को भी अतीक के मां-पिता की कब्र के पास ही सुपुर्द ए खाक किया जाएगा.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT