देश के टॉप-100 में यूपी के ये 8 शैक्षणिक संस्थान शामिल, देखिए NIRF की रैंकिंग
केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने 9 सितंबर को NIRF यानी नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैकिंग फ्रेमवर्क की साल 2021 की रैंकिंग जारी की. रैंकिंग की टॉप-100…
ADVERTISEMENT
केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने 9 सितंबर को NIRF यानी नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैकिंग फ्रेमवर्क की साल 2021 की रैंकिंग जारी की.
रैंकिंग की टॉप-100 लिस्ट में यूपी के 8 शैक्षणिक संस्थानों को जगह मिली.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
टॉप-100 की लिस्ट में IIT कानपुर 5वें स्थान पर रहा. तकनीकी क्षेत्र में देश-दुनिया में मशहूर IIT कानपुर पिछले साल छठे नंबर पर रहा था.
इस लिस्ट में BHU 10वें नंबर पर रहा. पंडित मदन मोहन मालवीय ने 1916 में इसकी स्थापना की थी.
ADVERTISEMENT
AMU इस लिस्ट में 18वें स्थान पर रहा. AMU की स्थापना सर सैयद अहमद खान ने की थी.
IIT-BHU टॉप-100 में 28वें पायदान पर रहा. पिछले साल IIT-BHU 26वें स्थान पर रहा था.
ADVERTISEMENT
गौतमबुद्ध नगर स्थित Amity University को 43वां स्थान मिला. पिछले साल यह 63वें पायदान पर रही थी.
लखनऊ का KGMC इस लिस्ट में 60वें नंबर पर रहा. साल 2002 में सरकार ने इसे यूनिवर्सिटी का दर्जा दिया था.
दादरी की शिव नादर यूनिवर्सिटी टॉप-100 में 84वें स्थान पर रही. HCL के फाउंडर शिव नादर ने इसकी स्थापना की थी.
प्रयागराज के MNIT को टॉप-100 में 88वां स्थान मिला. पिछले साल की लिस्ट में यह 93वें पायदान पर था.
ADVERTISEMENT