ये 5 युवक इटावा के ग्रामीण इलाकों में चलाते थे नकली नोट…पुलिस ने दबोचा तो गजब कांड सामने आया
UP News: इटावा पुलिस ने 5 युवकों को पकड़ा है. इनके पास से बड़ी मात्रा में नकली नोट बरामद किए गए हैं. इनका कांड जानकर पुलिस भी हैरान है.
ADVERTISEMENT

UP News: यूपी के इटावा में ग्रामीण इलाकों में नकली नोट चलाने वाले 5 लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया है. ये सभी ग्राणीण क्षेत्र में स्थित दुकानदारों को अपने झांसे में ले लेते थे और वहां नकली नोट चला देते थे. इसके बाद ये नोट ग्रामीण इलाके में फैल जाते थे. मगर अब पुलिस ने इन सभी को दबोच लिया है.
इनके पास से पुलिस ने 30 हजार 200 रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं. इसी के साथ इनके पास से 1 अवैध तमंचा, तीन कारतूस, फोन और कार भी बरामद की गई है.
जांच में क्या पता चला?
जांच में सामने आया है कि ये सभी बाह क्षेत्र के रहने वाले योगेश बरुआ नाम के युवक से नकली नोट लाते थे. इनका कहना है कि योगेश बरुआ अच्छी फोटो कॉपी मशीन में अच्छा पेपर लगाकर, नकली नोट छापता था. इनके पास से पुलिस ने 500 और 200 के नकली नोट बरामद किए हैं.
यह भी पढ़ें...
पुलिस गिरफ्त में आरोपी-वीडियो
पुलिस ने दी ये जानकारी
इस मामले को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया, नकली नोट छापने और चलाने वाले गिरोह के सदस्य ग्रामीण क्षेत्रों के दुकानदारों को झांसा देकर, ये नोट चलाते थे. यह लोग आगरा के बाह क्षेत्र से नकली मुद्रा लेकर आते थे और उसे आपस में बराबर बाजार में चला देते थे. इनके खिलाफ पूर्व में भी केस दर्ज हैं.
एसपी ने आगे बताया, यह लोग एक कार में सवार थे और सड़क पर बैठे हुए थे. तभी पुलिस को जानकारी मिली की इनके पास बड़ी मात्रा में नकली नोट हैं. दरअसल इन्होंने दो दिन पहले ही बाजार में ये नोट चलाए थे. पुलिस ने जब इनके पूछताछ की तो ये जवाब नहीं दे पाए. जांच के दौरान इनके पास ने नकली नोट भी बरामद कर लिए गए.