लेटेस्ट न्यूज़

स्वतंत्रता दिवस को लेकर रेलवे हाई अलर्ट पर, डीडीयू स्टेशन पर बढ़ाई गई चौकसी

उदय गुप्ता

स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर भारतीय रेलवे हाई अलर्ट पर है. दिल्ली-हावड़ा रेल रूट के व्यस्ततम डीडीयू जंक्शन पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. जीआरपी और आरपीएफ के जवान रेलवे ट्रैक और ट्रेनों में सघन चेकिंग कर रहे हैं. हर शिफ्ट में 30% ज्यादा मैनपावर तैनात की गई है.

ADVERTISEMENT

Security has been tightened at the busy DDU Junction
Security has been tightened at the busy DDU Junction
social share
google news

स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर भारतीय रेलवे हाई अलर्ट पर है. देशभर के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. इसी कड़ी में दिल्ली-हावड़ा रेल रूट के सबसे व्यस्ततम स्टेशनों में से एक पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (डीडीयू) पर भी सुरक्षा चाक-चौबंद की गई है. जीआरपी और आरपीएफ के जवान ट्रेनों, प्लेटफॉर्मों और रेलवे ट्रैक पर सघन चेकिंग और पेट्रोलिंग कर रहे हैं.

सुरक्षा एजेंसियों ने संभाला मोर्चा

स्वतंत्रता दिवस पर रेलवे प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ी है. रेलवे स्टेशनों के साथ-साथ ट्रेनों में भी सुरक्षा और सतर्कता बढ़ा दी गई है. जीआरपी और आरपीएफ के जवान डॉग स्क्वायड के साथ रेलवे स्टेशन परिसर और ट्रैक पर लगातार गश्त कर रहे हैं. रेलवे से जुड़ी तमाम खुफिया एजेंसियों को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है.

30% बढ़ाई गई मैनपावर

डीडीयू रेल मंडल के वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त जेथिन बी. राज ने बताया, '15 अगस्त हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है. हम लोग अतिरिक्त सतर्कता बरत रहे हैं. हमारे में स्टेशन और रेलवे ट्रैक की सुरक्षा के लिए हमने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है. हर शिफ्ट में मैनपावर को 30% बढ़ा दिया गया है. हमारा मुख्य लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति या यात्री सफर न कर सके.'

यह भी पढ़ें...

बेहद महत्वपूर्ण है डीडीयू जंक्शन

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन दिल्ली-हावड़ा रेल रूट का एक महत्वपूर्ण स्टेशन है, जहाँ से रोजाना करीब 150 जोड़ी ट्रेनें गुजरती हैं. इसकी भौगोलिक स्थिति और व्यस्तता को देखते हुए, सुरक्षा की दृष्टि से यह स्टेशन काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. अतिरिक्त बलों की तैनाती के साथ, अधिकारियों का ध्यान मुख्य रूप से रेलवे ट्रैक की पेट्रोलिंग और यात्रियों की सुरक्षा पर केंद्रित है.


 

    follow whatsapp