‘नोट पर हो लक्ष्मी-गणेश का फोटो’ -केजरीवाल के बयान पर भड़के सपा MLC, लगाया ये आरोप

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नोटों पर लक्ष्‍मी-गणेश के चित्र छापने वाले बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आरोप लगाया कि केजरीवाल भाजपा व राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ (आरएसएस) की भाषा बोल रहे हैं.

बलिया में जिला मुख्यालय पर बृहस्पतिवार रात पत्रकारों से बातचीत में स्‍वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को न तो भारतीय संविधान का ज्ञान है, न वह पंथनिरपेक्ष और धर्मनिरपेक्ष भारतीय संविधान का सम्मान करना जानते हैं.

मौर्य ने दावा किया कि केजरीवाल की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आरएसएस से मिलीभगत स्पष्ट हो गई है. केजरीवाल वही बोल रहे हैं, जो आरएसएस उनसे बुलवा रहा है.सपा नेता ने आरोप लगाया कि अनाप-शनाप टिप्पणी करने वाले केजरीवाल वोट के लालच में कुछ भी कर सकते हैं. उन्होंने सवाल किया, जब 34 करोड़ देवी-देवता हैं और दो की तस्वीर नोट पर छाप देंगे तो शेष देवी-देवताओं का क्या होगा.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

गौरतलब है कि केजरीवाल ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिति का जिक्र करते हुए कहा था कि अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये के लगातार कमजोर होने के कारण देश नाजुक स्थिति से गुजर रहा है. उन्होंने दावा किया था कि अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए देश को बहुत सारे प्रयास करने के साथ ही कि हमारे देवी-देवताओं के आशीर्वाद की भी जरूरत है.

संभल: अरविंद केजरीवाल के नोटों पर लक्ष्मी-गणेश छापने के बयान पर SP MLA ने कर डाली ये मांग

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT