वाइट टॉप-ब्लैक जींस पहन आगरा में आधी रात वूमेन सेफ्टी चेक करने वाली ACP सुकन्या की कहानी
त्तर प्रदेश के आगरा जिले में तैनात एसीपी सुकन्या शर्मा चर्चा के केंद्र में आ गई हैं. दरअसल, हालिया ACP सुकन्या शर्मा ने जिले की पुलिस व्यवस्था का जायजा लेने के लिए एक आम महिला बन मदद के लिए 112 नंबर पर फोन कर दिया. जानें कौन हैं ACP सुकन्या शर्मा?
ADVERTISEMENT

ACP Sukanya Sharma News
ACP Sukanya Sharma News: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में तैनात एसीपी सुकन्या शर्मा चर्चा के केंद्र में आ गई हैं. दरअसल, हालिया ACP सुकन्या शर्मा ने जिले की पुलिस व्यवस्था का जायजा लेने के लिए एक आम महिला बन मदद के लिए 112 नंबर पर फोन कर दिया. वाइट टॉप-ब्लैक जींस पहन ऑटो में बैठीं सुकन्या शर्मा ने पुलिस से कहा था, "मैं आगरा आई हुई हूं. देर रात और सुनसान रास्ता होने की वजह से मुझे डर लग रहा है, घबराहत हो रही है. मुझे पुलिस की मदद चाहिए." हालांकि ACP सुकन्या के कॉल के कुछ देर बाद ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. इस बीच ACP सुकन्या सुर्खियों में आ गई हैं और लोग उनकी कहानी जानना चाहते हैं. ऐसे में खबर में जानिए कौन हैं ACP सुकन्या शर्मा?









