हमारा एहसान याद नहीं आपको…पुलिस अफसर से आजम खान की हुई बहस तो मिला ये जवाब
Rampur News: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान को जिस हेट स्पीच मामले में सजा हुआ थी और उनकी विधायकी गई थी, उस…
ADVERTISEMENT
Rampur News: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान को जिस हेट स्पीच मामले में सजा हुआ थी और उनकी विधायकी गई थी, उस मामले में शुक्रवार को सपा नेता को कोर्ट ने बरी कर दिया है. वहीं बरी होने के बाद आजम खान शनिवार को रामपुर के सपा कार्यालय पहुंचे. सपा कार्यालय पहुंचने से पहले ही आजम खान की पुलिस से बहस हो गई. पार्टी कार्यालय पहुंचने के दौरान बीच रास्ते में पुलिस का जमावड़ा देख आजम खां अपनी गाड़ी से उतर गए और उनकी बहस रामपुर के सीओ अनुज चौधरी से हो गई, जिसका वीडियो वायरल हो गया.
आजम खान की हुई बहस
बता दें कि शनिवार को आजम खान का रामपुर के सीओ सीटी अनुज चौधरी से बहस का एक वीडियो सामने आया है. शनिवार को जब पुलिस सपा कार्यालय में जाने वाली एक-एक गाड़ी को चेक करके आगे भेज रहे थे तो इस दौरान आजम खान कुछ नाराज दिखे. चेकिंग के दौरान आजम खान खुद गाड़ी से उतर कर पुलिस अधिकारियों से बात करने पहुंच गए. इस दौरान वहां मौजूद सीओ अनुज चौधरी से उनकी कुछ बात चीत हुई. आजम खान ने अनुज चौधरी से कहा कि, ‘आप सीओ सिटी हैं? समाजवादी पार्टी ने ही आपको ऑर्गेनाइज किया था, हमारा एहसान याद नहीं आपको.’ अनुज चौधरी ने आजम खान के सवालों का जवाब दिया.
वीडियो वायरल
सीओ सीटी अनुज चौधरी ने कहा कि, ‘अर्जुन अवॉर्ड लाया हूं. एहसान की क्या बात है.’ वहीं आजम खान ने आगे कहा कि आप के कारनामे तो हमारे मोबाइल में है. इतना कहते हुए आजम खान अपने बेटे अब्बदुल्लाह के साथ आगे रवाना हो गए. इस बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
आजम खान को मिला ये जवाब
वहीं इस मामले में CO सीटी अनुज चौधीर से जब यूपी तक ने फोन पर बात की तो उन्होनें बताया कि, ‘हम केवल अपनी ड्यूटी कर रहे थे. जिस दौरान आजम खान ने आकर बात करना शुरू किया. उन्होने कहा कि आप तो पहलवान हैं. आप हमारी सरकार के एहसान भूल गए हैं क्या. इसका जवाब देते हुए मैंने भी कहा कि हम केवल अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. पहले भी करते थे अब भी कर रहे हैं. रही बात एहसान की तो किसी के भी एहसान से अर्जुन अवार्ड नहीं मिलता है. वह मुझे मेरी खेल में मेहनत से मिला है.’
ADVERTISEMENT