लेटेस्ट न्यूज़

खुलकर पिता राजा भैया के पक्ष में आए बेटे ब्रिजराज और शिवराज, दोनों ने मां भानवी सिंह पर लगाए ये 5 आरोप

आशीष श्रीवास्तव

UP News: राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह के विवाद ने नया मोड़ ले लिया है. अब इस विवाद में राजा भैया के बेटे शिवराज और ब्रिजराज अपने पिता के समर्थन में आ गए हैं. उन्होंने मां भानवी सिंह पर आरोपों की झड़ी लगा दी है.

ADVERTISEMENT

Bhanvi Singh and Raja Bhaiya Dispute, Raja Bhaiya Mother, Bhanvi Singh and Raja Bhaiya Conflict, Raghuraj Pratap Singh, Raja Bhaiya, Bhanvi Kumari, Bhanvi Kumari News, Raghuraj Pratap Singh News,
Bhanvi Singh and Raja Bhaiya Dispute
social share
google news

कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह के बीच विवाद अब दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. हालिया भानवी सिंह ने प्रधानमंत्री कार्यालय में अपनी पति राजा भैया के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. भानवी सिंह का आरोप था कि राजा भैया के पास विदेश अवैध हथियारों का जखीरा है. इस मामले में राजा भैया ने बाद में यूपी Tak से बातचीत में कहा कि उनके खिलाफ जांच करा ली जाए. अब इस मामले में राजा भैया के दोनों बेटे शिवराज प्रताप सिंह और ब्रिजराज प्रताप सिंह की एंट्री हो गई है.  दोनों बेटे अपनी ने अपनी मां भानवी सिंह पर कई बड़े आरोप लगाए हैं. खबर में आगे जानिए राजा भैया ने अपनी मां के खिलाफ क्या-क्या कहा?

आपको बता दें कि राजा भैया के दोनों बेटों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर अपनी मां पर पिता को बदनाम करने के लिए राजनीतिक साजिश रचने का आरोप लगाया है. 

बड़े बेटे शिवराज ने क्या लगाए ये तीन आरोप

  1. राजा भैया के बड़े बेटे शिवराज प्रताप सिंह ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने लिखा कि उनकी मां ने कोर्ट में 100 करोड़ रुपये की एकमुश्त और 25 लाख रुपये की मासिक मांग की है.
  2. शिवराज का आरोप है कि उनकी मां के पास उनके पिता से अधिक अचल संपत्ति है, फिर भी वह विक्टिम कार्ड और महिला कार्ड खेल रही हैं. 
  3. उन्होंने साफ किया कि उनकी मां खुद घर छोड़कर गई थीं और 10 साल से अधिक समय से अलग रह रही हैं, जबकि सास-ससुर ने उन्हें काफी समझाया भी था.  

छोटे बेटे ब्रिजराज ने क्या-क्या कहा?

  1. छोटे बेटे ब्रिजराज प्रताप सिंह ने भी मां की आलोचना की. उन्होंने लिखा कि जब उनकी दादी अस्पताल में भर्ती थीं और हार्ट अटैक के बाद उनकी सर्जरी हुई थी, तब मां परिवार की इज्जत को सड़क पर उछाल रही थीं. 
  2. ब्रिजराज ने आशंका जताई कि इस विवाद के बाद वह और उनके भाई मां का अगला 'टारगेट' हो सकते हैं. 

ये भी पढ़ें: भानवी सिंह ने राजा भैया के खिलाफ खोला बड़ा मोर्चा, इस बार एक्स पोस्ट में ये कैसी-कैसी तस्वीरें और ऑडियो शेयर कर दिया

यह भी पढ़ें...

    follow whatsapp