खुलकर पिता राजा भैया के पक्ष में आए बेटे ब्रिजराज और शिवराज, दोनों ने मां भानवी सिंह पर लगाए ये 5 आरोप
UP News: राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह के विवाद ने नया मोड़ ले लिया है. अब इस विवाद में राजा भैया के बेटे शिवराज और ब्रिजराज अपने पिता के समर्थन में आ गए हैं. उन्होंने मां भानवी सिंह पर आरोपों की झड़ी लगा दी है.
ADVERTISEMENT

Bhanvi Singh and Raja Bhaiya Dispute
कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह के बीच विवाद अब दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. हालिया भानवी सिंह ने प्रधानमंत्री कार्यालय में अपनी पति राजा भैया के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. भानवी सिंह का आरोप था कि राजा भैया के पास विदेश अवैध हथियारों का जखीरा है. इस मामले में राजा भैया ने बाद में यूपी Tak से बातचीत में कहा कि उनके खिलाफ जांच करा ली जाए. अब इस मामले में राजा भैया के दोनों बेटे शिवराज प्रताप सिंह और ब्रिजराज प्रताप सिंह की एंट्री हो गई है. दोनों बेटे अपनी ने अपनी मां भानवी सिंह पर कई बड़े आरोप लगाए हैं. खबर में आगे जानिए राजा भैया ने अपनी मां के खिलाफ क्या-क्या कहा?









