सोनिया, मनमोहन, राहुल और कई अन्य कांग्रेस नेताओं ने मुलायम के निधन पर दुख जताया
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने समाजवादी पार्टी (सपा) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के…
ADVERTISEMENT
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने समाजवादी पार्टी (सपा) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन पर सोमवार को दुख जताते हुए कहा कि समाजवादी विचारों की एक मुखर आवाज़ मौन हो गई. सोनिया गांधी ने शोक संदेश में कहा, ‘‘मुलायम सिंह यादव जी के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं. समाजवादी विचारों की एक मुखर आवाज आज मौन हो गई.’’
उन्होंने कहा, ‘देश के रक्षा मंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में मुलायम सिंह जी का योगदान सदा अविस्मरणीय रहेगा. उससे कहीं ज़्यादा, शोषितों और वंचितों के लिए उनका संघर्ष सदैव याद किया जाएगा.’
सोनिया गांधी ने कहा, ‘‘देश के संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए जब भी जरूरत पड़ी, उनका (मुलायम सिंह यादव का) साथ हमेशा कांग्रेस को मिला है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें। उनके परिवार और समर्थकों के लिए यह अत्यंत दुःख की घड़ी है.’ उन्होंने कहा, ‘मेरी संवेदनाएं अखिलेश यादव और उनके परिजनों के साथ हैं। दिवंगत आत्मा को नमन और भावभीनी श्रद्धांजलि।’
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
मनमोहन सिंह ने यादव के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि वह समाजवादी आंदोलन के पुरोधा थे, जिन्होंने गरीबों और अन्य पिछड़े समुदायों की सेवा में अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया. उन्होंने मुलायम सिंह यादव के पुत्र अखिलेश को भेजे शोक संदेश में यह भी कहा कि मुलायम बहुत उच्च कोटि के नेता थे, जिनका हर पार्टी के लोग सम्मान करते थे.
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘मुलायम सिंह यादव जी का निधन एक बेहद दुःखद समाचार है. वह ज़मीनी राजनीति से जुड़े एक सच्चे योद्धा थे. मैं अखिलेश यादव समेत सभी शोकाकुल परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं.’
ADVERTISEMENT
पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट किया, ‘मुलायम सिंह यादव जी के निधन का दुखद समाचार मिला. भारतीय राजनीति में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, भारत सरकार के रक्षामंत्री एवं सामाजिक न्याय के सशक्त पैरोकार के रूप में उनका अतुलनीय योगदान हमेशा याद रखा जाएगा.’
उन्होंने कहा, ‘अखिलेश यादव एवं अन्य सभी प्रियजनों के प्रति मेरी गहरी शोक संवेदनाएं. ईश्वर मुलायम सिंह यादव जी को श्रीचरणों में स्थान दे.’
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, ‘मुलायम सिंह यादव कद्दावर लोहियावादी नेता थे और हर दल में उनके चाहने वाले थे. उन्होंने (एच डी) देवेगौड़ा और (इंद्र कुमार गुजराल) सरकार में रक्षा मंत्री के रूप में और फिर 2002 में एपीजे अब्दुल कलाम का नाम राष्ट्रपति के लिए प्रस्तावित करके महत्वपूर्ण राष्ट्रीय भूमिका निभाई.’
ADVERTISEMENT
राहुल गांधी ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान कर्नाटक में मुलायम सिंह यादव की याद में शोक सभा आयोजित की और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि प्रियंका गांधी ने अखिलेश यादव से फोन पर बात कर ढांढस बंधाया और संवेदना प्रकट की. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को सैफई पहुंचकर मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे.ध्यान देने वाली बात है कि मुलायम सिंह यादव का सोमवार को 82 साल की उम्र में निधन हो गया. उनका गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था और वेंटीलेटर पर रखा गया था.
जब मोदी लहर में सारे सूरमा हवा हो गए तब डटे रहे नेताजी, बने आखिरी चुनाव में ‘विजयी मुलायम’
ADVERTISEMENT