आशिक को पति मान चुकी थी और बनना चाहती थी राजा की विधवा! हनीमून पर पति को ठिकाने लगाने वाली सोनम को लेकर नया खुलासा

यूपी तक

UP News: राजा रघुवंशी हत्याकांड में हत्यारिन पत्नी सोनम रघुवंशी को लेकर नए-नए खुलासे हो रहे हैं. इस केस ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है. अब सोनम को लेकर ये सनसनीखेज बात पता चली है.

ADVERTISEMENT

Sonam Raghuvanshi, Raja Raghuvanshi, indore couple case, up police, latest news, crime news, Raja Raghuvanshi Murder, Sonam Raghuvanshi Accused, Indore Couple Case, Honeymoon Murder Case, Raj Kushwaha
UP News ( Sonam Raghuvanshi and Raja Raghuvanshi)
social share
google news

UP News: अपने पति राजा को मेघालय में हनीमून के दौरान मौत के घाट उतरवाने वाली सोनम रघुवंशी को लेकर लगातार सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं. सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर अपने पति के खिलाफ जो साजिश रची, उसने हर किसी को चौका कर रख दिया है. इसी बीच सोनम को लेकर फिर बड़ा खुलासा हुआ है.

मिली जानकारी के मुताबिक, सोनम के माता-पिता और परिवार जानता था कि उसका फैक्ट्री में काम करने वाले नौकर राज कुशवाहा से अफेयर है. सोनम ने राज के साथ शादी करने की इच्छा भी अपने परिवार को बताई थी. मगर इसका परिवार ने जोरदार विरोध किया था. सोनम के पिता और भाई इस रिश्ते के लिए मंजूर नहीं थे.

ये भी पढ़ें: शादी के बाद सोनम रघुवंशी अपने प्रेमी राज कुशवाहा से कर रही ये सारी बातें, चैट्स जान दंग रह जाएंगे

यह भी पढ़ें...

राजा रघुवंशी की विधवा बनने की थी योजना

मिली जानकारी के मुताबिक, सोनम ने सोचा था कि अगर वह राजा रघुवंशी की विधवा बन जाएगी तो परिजन राज कुशवाहा के साथ भी उसकी शादी करवा देंगे. राज से शादी करने के लिए ही सोनम ने राजा के साथ शादी की थी. योजना थी की शादी करके राजा को मरवा दिया जाएगा और फिर विधवा बन प्रेमी राज के साथ परिवार दूसरी शादी करवा देगा.

प्रेमी राज को पति मानती थी सोनम

सोनम के पिता दिल के मरीज हैं. ऐसे में सोनम को डर था कि अगर वह पिता की फैक्ट्री के नौकर राज से शादी कर लेगी तो पिता की सेहत पर इसका खराब असर पड़ेगा. इसलिए सोनम ने राजा से शादी की और आगे उसकी हत्या की योजना बना दी. 

सोनम के परिवार ने Raghuvanshi app के जरिए राजा रघुवंशी के परिवार से संपर्क किया और दोनों परिवारों ने मुलाकात के दौरान रिश्ता तय किया. सोनम और राज का इरादा साफ था कि सोनम की शादी के बाद राजा की हत्या करवा दी जाएगी. सामने आया है कि राजा संग शादी से पहले ही सोनम प्रेमी राज कुशवाहा को ही अपना पति मानती थी. वह राज को महंगे गिफ्ट भी देती थी और दोनों के बीच संबंध थे.

ये भी पढ़ें: हनीमून पर गए राजा को सोनम रघुवंशी ने किस तरह दिलवाई दर्दनाक मौत? पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दर्ज है दिल दहलाने वाली कहानी

11 मई के दिन इंदौर में शादी और 2 जून को मेघालय में मिली राजा की बॉडी

राजा और सोनम की शादी 11 मई के दिन इंदौर में हुई. दोनों 20 मई के दिन हनीमून के लिए मेघालय गए. 22 मई के दिन सोनम और राजा लापता हो गए. मेघालय पुलिस ने दोनों को खोजना शुरू कर दिया. किराए पर ली स्कूटी भी लावारिस हालत में मिली. फिर 2 जून के दिन मेघालय की गहरी खाई में राजा का शव मिला. मगर सोनम का कुछ पता नहीं चला. मेघालय एसटीएफ मामले की जांच कर रही थी. जांच में शक सोनम पर ही गहराया. इसी बीच पुलिस ने भाड़े के हत्यारों और सोनम के आशिक राज कुशवाहा पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया. 9 जून की रात सोनम ने गाजीपुर पहुंचकर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया.

    follow whatsapp