सेक्स वर्धक दवाएं बेचने वाले श्रावस्ती के इस हकीम का असली चेहरा तो कुछ और निकला, जिन्होंने दवा खरीदी उनका क्या?

पंकज वर्मा

मल्हीपुर थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव में संचालित एक अवैध मदरसे से जुड़े कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. इस मदरसे के संचालक को नकली नोट और कलर प्रिंटर के साथ गिरफ्तार किया गया था.

ADVERTISEMENT

Shravasti hakim news
Shravasti hakim news
social share
google news

मल्हीपुर थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव में संचालित एक अवैध मदरसे से जुड़े कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. इस मदरसे के संचालक को नकली नोट और कलर प्रिंटर के साथ गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद एसपी घनश्याम चौरसिया ने पुलिस टीम के साथ मदरसे का निरीक्षण किया, जिसमें न सिर्फ अवैध गतिविधियों का पता चला, बल्कि मदरसा संचालक की संदिग्ध गतिविधियां भी उजागर हुईं.

मदरसा संचालक, जो खुद को हकीम बताता था, का असली काम सेक्स वर्धक दवाओं की सप्लाई करना था. पुलिस को यह भी पता चला कि मदरसे में कई महिलाओं और लड़कियों का आना-जाना होता था. इस पर पुलिस गहनता से जांच कर रही है. 

अवैध मदरसे की हकीकत

पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने बताया कि आरोपी ने मदरसे के नाम पर काफी जमीन खरीद रखी है. यह मदरसा अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था और इसे चंदे से बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा था. अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने पुष्टि की कि यह मदरसा बिना सरकारी अनुमति के चल रहा था.  स्थानीय लोगों के अनुसार, मदरसा संचालक हकीम के रूप में काम करता था और कामोत्तेजक दवाएं बेचता था. पुलिस को संदेह है कि इसके जरिए वह काफी पैसे कमा रहा था. 

नकली नोट और संदिग्ध गतिविधियां

गिरफ्तारी के समय आरोपी के पास नकली नोट और एक कलर प्रिंटर बरामद किया गया था. यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि वह नकली नोट बनाने और फैलाने में भी शामिल था. स्थानीय लोगों ने बताया कि मदरसे में अक्सर महिलाएं और लड़कियां आती-जाती रहती थीं. पुलिस इस एंगल की भी गहराई से जांच कर रही है. 

यह भी पढ़ें...

पुलिस की जांच जारी

एसपी घनश्याम चौरसिया ने कहा कि इस मामले में अभी कई और खुलासे हो सकते हैं. पुलिस अन्य पहलुओं की जांच कर रही है और यह सुनिश्चित कर रही है कि कोई और अवैध गतिविधि सामने न आए.

    follow whatsapp