BHU के रिटायर वैज्ञानिक, उनकी पत्नी पर युवक ने ट्रेन में किया पेशाब, शोर मचा तो TTE ने दबोचा

यूपी तक

UP News: बनारस हिंदू विश्वविद्याल के सेवानिवृत्त वरिष्ठ वैज्ञानिक अपनी पत्नी के साथ उप्र संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में सफर कर रहे थे. इस दौरान उनके…

ADVERTISEMENT

BHU के वैज्ञानिक और उनकी पत्नी के साथ घटी ट्रेन में शर्मनाक घटना, युवक गिरफ्तार, जानें मामला
BHU के वैज्ञानिक और उनकी पत्नी के साथ घटी ट्रेन में शर्मनाक घटना, युवक गिरफ्तार, जानें मामला
social share
google news

UP News: बनारस हिंदू विश्वविद्याल के सेवानिवृत्त वरिष्ठ वैज्ञानिक अपनी पत्नी के साथ उप्र संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में सफर कर रहे थे. इस दौरान उनके साथ ट्रेन में ऐसा कुछ हुआ, जिसने हड़कंप मचा दिया. दरअसल एक शराबी युवक ने वैज्ञानिक और उनकी पत्नी पर पेशाब कर दिया. इस दौरान बुजुर्ग वैज्ञानिक और उनकी पत्नी युवक से बार-बार मना करते रहे. मगर नशे में धुत शख्स ने दोनों पर पेशाब कर दिया.

बुजुर्ग वैज्ञानिक और उनकी पत्नी ने शोर मचाया तब जाकर टीटीई वहां पहुंचा और आरोपी युवक को पकड़ा. ट्रेन को झांसी स्टेशन में रोककर आरपीएफ ने युवक को गिरफ्तार कर लिया. इस घटना से बुजुर्ग वैज्ञानिक और उनकी पत्नी काफी आहत और परेशान नजर आए.

वैज्ञानिक पर किया पेशाब

दरअसल बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से सेवानिवृत्त वरिष्ठ वैज्ञानिक डां. जीएन खरे अपनी पत्नी ऊषा खरे के साथ देर रात छतरपुर में अपने रिश्तेदार के यहां श्राद्ध में शामिल होने के लिए गए थे. वह दोनों वापस आ रहे थे. दोनों ने हरपालपुर से हजरत निजामुद्दीन जा रहे थे. दोनों उप्र संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के ऐसी कोच में दोनों सफर कर रहे थे.

यह भी पढ़ें...

इसी कोच में साइड लोअर बर्थ की सीट नंबर-63 पर कुतुब बिहार साउथ वेस्ट नई दिल्ली निवासी रितेश भी महोबा से हजरत निजामुद्दीन के लिए यात्रा कर रहा था. ट्रेन वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन पर पहुंचने वाली थी कि नशे में धुत युवक रीतेश ने सीट से उतरकर बुजुर्ग दंपती पर पेशाब करनी शुरू कर दी. वैज्ञानिक और उनकी पत्नी ने युवक को रोकने की भी कोशिश की. मगर वह नहीं माना और दोनों पर पेशाब कर दिया.

वैज्ञानिक दंपत्ति ने शोर मचाया तो कोच में मौजूद अन्य यात्री भी जाग गए और टीटीई को सूचना दी गई. टीटीई बीएस खान ने मौके पर पहुंचकर झांसी रेलवे कंट्रोल रूम को सूचना दी. ट्रेन के झांसी पहुंचने पर आरपीएफ ने युवक को उतार लिया. युवक के खिलाफ टीटीई की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है.

क्या कहा रेलवे ने

इस पूरे मामले पर जनसंपर्क अधिकारी झांसी रेल मंडल मनोज कुमार सिंह ने बताया, “वैज्ञानिक और उनकी पत्नी की शिकायत पर विधित कार्रवाई की जा रही हैं. युवक को गिरफ्तार कर लिया है. युवक के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.”

(लोकेश चौरसिया के इनपुट के साथ)

    follow whatsapp