शाहजहांपुर: इस रामलीला में एक्टर राजपाल यादव 31 साल पहले बने थे अंगद, देखिए तस्वीरें

विनय पांडेय

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

शाहजहांपुर के आर्डिनेंस क्लोदिंग फैक्ट्री के मैदान में वर्षोंं से हो रही रामलीला कई मामलों के लिए देशभर में चर्चित है.

देश में एक मात्र ये ऐसा मंच है जहां रामलीला के पात्र सभी धर्मों से जुड़े हैं. यानी हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई सभी यहां अभिनय करते हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इस रामलीला की खास बात ये है कि यहां 1991 में बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव अंगद बने थे.

तब उनके साथ अभिनय कर चुके कलाकारों का कहना है कि पहली बार उनकी अभिनय कला इसी मंच पर लोगों ने देखी थी.

ADVERTISEMENT

इस मैदान में रामलीला का इस बार 55वां मंचन हो रहा है.

मोहम्मद अरशद आजाद पिछलों 20 वर्षों से भगवान परशुराम का अभिनय कर रहे हैं.

ADVERTISEMENT

पैट्रिक दास पिछले 30 सालों से राजा दशरथ और मेघनाद का पात्र निभाते चले आ रहे हैं.

सरदार एसएल सिंह यहां रामलीला में ऋषि-मुनि का रोल करते हैं.

1991 में इस रामलीला की ये तस्वीर देख शायद ही कोई राजपाल यादव को पहचान पाएगा.

यहां पढ़ें ये पूरी खबर…

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT