धुआं-धुआं हुआ सदन और भागते दिखे सांसद तो क्या कर रही थी डिंपल यादव, खुद बताई पूरी कहानी
Uttar Pradesh News : देश की संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला बुधवार को सामने आया है. दो युवक लोकसभा (Security Breach in…
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News : देश की संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला बुधवार को सामने आया है. दो युवक लोकसभा (Security Breach in Lok Sabha) की कार्यवाही के दौरान सदन में सांसदों के बीच घुस गए. बता दें कि संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है और ऐसे में लोकसभा में कार्यवाही के दौरान दो लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते हुए दर्शक दीर्घा से छलांग लगा दी. दोनों युवकों के अचानक सांसदों के बीच में आने से कुछ देर तक अफरा-तफरी का महौल हो गया. जब इन युवकों ने लोकसभा में छलांग लगाई तब सदन में सपा सांसद डिंपल यादव (Dimple Yadav) भी मौजूद थीं, उन्होंने घटवा को लेकर बड़ा बयान दिया है.
"मुझे लगता है कि यह पूरी तरह से सुरक्षा चूक है… कुछ भी हो सकता था…"
लोकसभा की कार्यवाही के दौरान सदन की सुरक्षा में बड़ी चूक देखने को मिली। सपा सांसद डिंपल यादव ने क्या कहा, देखिए।#ParliamentAttack #SamajwadiParty #Parliament | @dimpleyadav pic.twitter.com/xJm7nFwd9Q
— News Tak (@newstakofficial) December 13, 2023
समाजवादी पार्टी से सांसद और सपा चीफ अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने कहा कि जो भी लोग यहां आते हैं. चाहे वे दर्शक हों या कोई और वे साथ में टैग नहीं रखते हैं. इसलिए, मुझे लगता है कि सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए. यह पूरी तरह से सुरक्षा में बड़ी चूक है. लोकसभा के अंदर कुछ भी हो सकता था.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
सदन में मच गई थी अफरा-तफरी
बता दें कि लोकसभा में सुरक्षा उल्लंघन का वीडियो आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि दो लोग दर्शक दीर्घा से अचानक कूदकर सांसदों के बीच पहुंच गए. जिन दो युवकों ने सुरक्षा घेरे का उल्लंघन किया है, उनमें एक का नाम सागर है. ये लोग सांसद के नाम पर लोकसभा का विजटर पास लेकर पहुंचे थे. वहीं दोनों युवकों के अचानक सांसदों के बीच में आने से कुछ देर तक अफरा-तफरी का महौल हो गया. हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने दोनों युवकों को पकड़ लिया.
ADVERTISEMENT