राजा भैया को पसंद हैं Gucci से लेकर Versace तक ये सब महंगे ब्रैंड्स! आज आप भी जानिए

हर्ष वर्धन

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Raja Bhaiya News: उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता और कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह लगातार सुर्खियों बने हुए हैं. दरअसल, राजा भैया ने अपनी पत्नी भानवी सिंह से तलाक लेने के लिए दिल्ली की साकेत कोर्ट में अर्जी लगाई है, जिसपर लगातार सुनवाई चल रही है. इस मामले में अब साफ तौर पर दो पक्ष सामने आ गए हैं. एक तरफ भानवी सिंह और उनके ससुर उदय प्रताप सिंह हैं तो दूसरी तरफ राजा भैया का खेमा है, जिसमें उनके साथ उनके रिश्ते के भाई अक्षय प्रताप सिंह हैं. इस बीच मामले में मंगलवार 18 अक्तूबर को भी सुनवाई हुई. सुनवाई के लिए भानवी सिंह अपने ससुर राजा उदय प्रताप सिंह के साथ कोर्ट पहुंची थीं.

वहीं, इस दौरान भानवी सिंह ने कोर्ट में गुजारा भत्ता के लिए अर्जी दाखिल की. भानवी सिंह की तरफ से राजा भैया से 10 लाख रुपये महीने गुजारा भत्ता के तौर पर डिमांड की गई है. सियासी गलियारों में अब ऐसी चर्चा है कि भानवी सिंह के इस कदम के बाद राजा भैया की मुसीबतें बढ़ सकती हैं. इस मामले पर अब अगली सुनवाई 3 नवंबर को होगी.

भानवी सिंह ने राजा भैया से की ये मांग

फैमिली कोर्ट में दाखिल अर्जी में भानवी सिंह ने राजा भैया की लग्जरी लाइफस्टाइल का उल्लेख करते हुए बताया कि वह महंगे ब्रैंड्स के सूटकेस, महंगे परफ्यूम, फुटवियर के शौकीन हैं. राजा भैया Ferragamo/ Gucci/ Versace जैसे ब्रांड्स के शौकीन हैं. राजा भैया के कपड़े ईस्ट वेस्ट डिजाइन, जयपुर में सिलते बनते हैं. वह Mont Blanc, Gucci, Versace के चश्मे पहनते हैं. भानवी सिंह ने अपनी पति राजा भैया की तरह लाइफस्टाइल और आलीशान कोठी में रहने की मांग की है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT