शनिवार को ‘काशी तमिल संगमम’ में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने के लिए पीएम मोदी वाराणसी पहुंचे. इस दौरान काशी तमिल संगमम के लिए पीएम मोदी दक्षिण भारत की वेशभूषा में नजर आए. पीएम मोदी तमिलनाडु की पारंपरिक वस्त्र (सफेद शर्ट और लुंगी) को धारण किए और कांधे पर गोल्डेन-व्हाइट गमछे को रखे नजर आए. बता दें कि शनिवार को वाराणसी के बीएचयू में ‘काशी तमिल संगमम’ का उद्घाटन समारोह हुआ. बीएचयू में ‘काशी तमिल संगमम’ का पीएम मोदी ने उद्घाटन किया. ‘काशी तमिल संगमम’ का आयोजन 17 नवंबर से 16 दिसंबर तक वाराणसी (काशी) में किया जा रहा है. इसका उद्देश्य देश के दो सबसे महत्वपूर्ण और प्राचीन ज्ञान केंद्रों- तमिलनाडु एवं काशी के बीच सदियों पुरानी कड़ियों को फिर से तलाशना और उनका उत्सव मनाना है. कार्यक्रम के बारे में विस्तार से पढ़ें