सितंबर में यूपी के कई शहरों में होने हैं प्लॉट के आवंटन, जानें कैसी जमीन हैं ये, किसे मिलेंगी?

सत्यम मिश्रा

ADVERTISEMENT

plot allotment in up
plot allotment in up
social share
google news

Uttar Pradesh plots allotment news: उत्तर प्रदेश सरकार सूबे में तेजी से इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर फोकस कर रही है. इसके पीछे तर्क दिए जा रहे हैं कि आधारभूत संरचनाओं को मजबूत कर सूबे में कारोबारी गतिविधियों को सपोर्ट करने लायक उचित माहौल देने की कोशिश की जा रही है. अब इसी क्रम में एक नया और बड़ा डेवलपमेंट सामने आया है. योगी सरकार सितंबर माह में मेगा ई-ऑक्शन का आयोजन करने जा रही है. असल में उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) ने 15 जिलों में औद्योगिक भूखंडों के आवंटन के साथ 8 जिलों में व्यवसायिक भूखंडों के आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. 

इसके लिए आवेदन 4 सितंबर तक ही किया जा सकता है. मेगा ई-ऑक्शन 13 सितंबर को ऑनलाइन लिंक के जरिए पूरा किया जाएगा. 

इन 8 जिलों में होगा कॉमर्शियल प्लॉट का आवंटन

प्रदेश में औद्योगिक और व्यवसायिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए कई जिलों में कॉमर्शियल प्लॉट का आवंटन होगा. इन जिलों की संख्या 8 है. इनमें अमेठी, बरेली, बाराबंकी, जालौन, मुरादाबाद, मथुरा और  प्रयागराज शामिल हैं. इसके अलावा 15 जिलों में औद्योगिक प्लॉट का आवंटन मेगा ई-ऑक्शन के जरिए होना है. इसमें अमेठी, अमरोहा, बांदा, हमीरपुर, हरदोई, जालौन, कानपुर देहात, मथुरा, मैनपुरी, मुजफ्फरनगर, संभल, शाहजहांपुर, उन्नाव, सहारनपुर और वाराणसी को शामिल किया गया है. 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

दोनों कैटेगरी में कितने प्लॉट हैं, क्या साइज है, कितनी कीमत?  

दोनों ही कैटेगरी में अलग-अलग तरह के प्लॉट नीलामी के लिए उपलब्ध हैं. इस मेगा ई-ऑक्शन के जरिए 107 औद्योगिक और व्यवसायिक भूखंडों का आवंटन होना है. इनमें 145 स्क्वेयर मीटर से लेकर 19,769.48 स्क्वेयर मीटर तक के प्लॉट उपलब्ध हैं. सबसे छोटा प्लॉट मथुरा के कोसी कोटवन आईआईडीसी इंडस्ट्रियल एरिया में है. यह प्लॉट 145 स्क्वेयर मीटर का होगा,जिसकी रिजर्व प्राइस 5.11 लाख रुपए तय की गई है. 

ट्रांस गंगा सिटी उन्नाव में 19,769.48 स्क्वेयर मीटर वाले प्लॉट की रिजर्व प्राइस 44.91 करोड़ रुपए रखी गई है. इन प्लॉट पर कॉमर्शियल कॉम्पलेक्स, दुकानें, प्रिमाइसेस यूज, बैंक्वेट हॉल और होटल जैसी सुविधाओं को डेवलप किया जा सकेगा. यूपीसीडा मथुरा के कोसी कोटवन, कोसी कलां, फिरोजाबाद, भोगांव, मैनपुरी, आगरा के सिकंदरा,लखनऊ के कुर्सी रोड, चिनहट और हरदोई के संडिला जैसी जगहों पर सीसीटीवी इंस्टॉलेशन और एनुअल मेंटिनेंस का काम भी कर रहा है. 

 

 

इसके अलावा उन्नाव के ट्रांस गंगा सिटी में रोड, ड्रेन, कल्वर्ट और साइकिल ट्रैक के निर्माण की प्रक्रिया भी जल्द शुरू होने जा रही है. अटल इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन 3.0 के तहत भी यूपीसीडा 33/11 केवी पावर फीडर की लाइन और 33/11 (1x10 एमवीए) के सब स्टेशन की गाजियाबाद के टीडीएस सिटी स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में स्थापना की प्रक्रिया को गति देने की कोशिश में है.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT