PCS ज्योति मौर्य अपने पति आलोक को दे सकती हैं इस मामले में बड़ी राहत, कहानी में आया ट्विस्ट

पंकज श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

PCS Jyoti Muarya Case Update: उत्तर प्रदेश की चर्चित PCS अधिकारी ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के बीच चल रहे विवाद में एक नया अपडेट सामने आया है. दरअसल, बीते दिनों आलोक मौर्य ने जयोति मौर्य के खिलाफ की गईं शिकायतों को वापस ले लिया था,जिससे चल रही जांच की फाइल अब लगभग बंद होती दिखाई दे रही है. जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में इस मामले को खत्म करने की शिफारिश भी कर दी है. फाइल बंद होने के बाद दोनों को बड़ी राहत मिल सकती है. चर्चा है कि दोनों लोगों मे गुपचुप तरीके से समझौता हो गया है. वहीं इस मामले में ज्योति मौर्य ने भी आलोक मौर्य के खिलाफ धूमनगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी, अब उस मुकदमे को भी वापस लेने की बात चल रही है.

आपको बता दें कि आलोक मौर्य ने पीसीएस पत्नी ज्योति मौर्य के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत शासन से की थी और आरोप लगाया था कि पीसीएस अफसर बनने के बाद गलत तरीके से करोड़ों की संपत्ति बनाई है. आलोक मौर्य ने अपनी पत्नी ज्योति मौर्य पर होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे से अवैध संबंध का भी आरोप लगाया था. इस मामले में उच्चस्तरीय जांच भी कराने के लिए कमिश्नर को कहा गया था.

इसमें कमिश्नर विजय विश्वास पंत ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनाई. कमेटी में अमृत लाल बिंद, अपर आयुक्त प्रशाशन, हर्ष देव पांडेय, एसडीएम प्रशाशन और जयजीत कौर, एसीएम प्रथम शामिल थे. जांच कमेटी ने आलोक मौर्य से आरोपो को साबित करने के लिए साक्ष्य मांगा था. आलोक मौर्य ने इसके लिए 20 दिनों का वक्त मांगा था. मगर आलोक मौर्य ने 28 अगस्त को साक्ष्य की बजाय कहानी में नया मोड़ ला दिया और जांच कमेटी के आगे अपनी शिकायत वापस ले ली.

अब आलोक मौर्य द्वारा शिकायत वापस लेने के बाद इस मामले को खत्म करने की रिपोर्ट अपर आयुक्त प्रशाशन अमृतलाल बिंद ने दे दी है और अब जो भी दिशा निर्देश आगे होगा वो किया जाएगा. हालांकि दोनों के बीच अभी न्यायालय में तलाक का मामला लंबित भी है. जानकारी के मुताबिक, दोनों की शादी साल 2010 में हुई थी और साल 2015 में ज्योति ने यूपी पीसीएस की परीक्षा पास की थी. ज्योति और आलोक की दो जुड़वा बेटियां भी हैं.

अब आलोक की ओर से शिकायत वापस लेने के बाद दोनों को राहत के आसार नजर तो आने लगे हैं, लेकिन इस प्रकरण की आंच पूरे देश में फैली थी. शोशल मीडिया में लोगों ने इन्हें खूब ट्रोल किया. रील्स बनीं और कुछ लोगों ने तो तैयारियां कर रहीं अपनी पत्नियों को वापस भी बुला लिया था. अब आलोक ने अपनी पत्नी के खिलाफ की गई शिकायत वापस लेकर इस कहानी में नया मोड़ ला दिया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

 

 

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT