सरकारी आवास में बेहोश होकर गिर गईं थी विधायक पल्लवी पटेल, जानिए अब डॉक्टरों ने क्या बताया

आशीष श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

अपना दल (कमेरावादी) की नेता और सिराथू (Sirathu News) से विधायक पल्लवी पटेल (Pallavi Patel) अपने घर में बेहोश होकर गिर गई थीं, जिसके बाद उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं, अब अस्पताल ने विधायक पल्लवी पटेल के स्वास्थ्य से जुड़ा लेटेस्ट अपडेट साझा किया है.

अस्पताल की ओर से बताया है कि ‘पल्लवी पटेल पूरी तरह से नॉर्मल हैं, उनकी सभी जांच नॉर्मल आई हैं. फिलहाल पटेल के लिए कोई दवाएं नहीं चल रही हैं. वह लगातार डॉक्टरों की ऑब्जर्वेशन में हैं. आज या कल में उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.”

इससे पहले, मेदांता अस्पताल के एक बयान में कहा गया था, “विधायक पटेल की मंगलवार रात अचानक से तबीयत बिगड़ गई. अचानक बेहोश हो जाने के कारण डॉ. पल्लवी पटेल को मेदांता हॉस्पिटल में गहन चिकित्सा कक्ष आईसीयू में भर्ती किया गया.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक पल्लवी पटेल एसोसिएट डायरेक्टर न्यूरोलॉजी और न्यूरो विशेषज्ञ डॉक्टर ऋत्विज बिहारी की निगरानी में हैं. न्यूरो डिपार्टमेंट के वरिष्ठ चिकित्सक लगातार उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.

पल्लवी पटेल के बीमार होने की सूचना मिलते ही उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने ट्वीट कर कहा, “कौशांबी जनपद के सिराथू से सपा की लोकप्रिय विधायक पल्लवी पटेल जी के अस्वस्थ होने का समाचार प्राप्त हुआ है. भगवान से उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.”

गौरतलब है कि पल्लवी पटेल 2022 के विधानसभा चुनाव में तब सुर्खियों में आई थी जब सिराथू विधानसभा सीट पर उन्होंने उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता केशव प्रसाद मौर्य को हराया था. पल्लवी पटेल केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की बहन हैं.

ADVERTISEMENT

अनुप्रिया पटेल के पति आशीष बोले- ‘पल्लवी ने माता जी को कर रखा है हिप्नोटाइज’, दी ये सलाह

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT