अब ट्रेन से ₹849 की EMI पर करें आगरा से अयोध्या-काशी और पुरी की यात्रा, ऐसे करें बुकिंग
देश विदेश के पर्यटन और धार्मिक स्थलों के भ्रमण के लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) लगातार टूर पैकेज का संचालन करता रहता है. इसी क्रम में इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉपोरेशन लिमिटेड दिसंबर के महीने में ‘ताज नगरी’ आगरा से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन द्वारा कोलकाता गंगा सागर पुरी यात्रा का संचालन कर रहा है
ADVERTISEMENT

Indian Railways News: देश विदेश के पर्यटन और धार्मिक स्थलों के भ्रमण के लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) लगातार टूर पैकेज का संचालन करता रहता है. इसी क्रम में इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉपोरेशन लिमिटेड दिसंबर के महीने में ‘ताज नगरी’ आगरा से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन द्वारा कोलकाता गंगा सागर पुरी यात्रा का संचालन कर रहा है. इस यात्रा के दौरान पर्यटकों को बैद्यनाथ, गया, पुरी, कोणार्क, गंगासागर, कोलकाता, वाराणसी और अयोध्या की यात्रा कराई जाएगी.









