नोएडा में गालीबाज नेता, गालीबाज महिला वकील के बाद अब थप्पड़बाज महिला का सीसीटीवी वायरल हो रहा है. गार्ड ने सोसायटी के बैरियर को खोलने में कुछ सेकेंड क्या लगा दिए महिला भड़क गई. उसने कार रोकी और आकर गार्ड को थप्पड़ रसीद करना शुरू कर दिया. मामला नोएडा के थाना फेस 3 क्षेत्र के क्लेओ काउंटी सोसाइटी का है. पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि वायरल वीडियो के आधार पर महिला को देर रात 151 और 323 धारा के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में जरूरी कार्रवाई की जा चुकी है. बताया जा रहा है कि महिला रेजिडेंट को गार्ड ने रोका और कार में स्टीकर को लेकर बात के दौरान मामूली कहासुनी हुई थी. यहां पढ़ें ऐसी खबरें…