मुजफ्फरनगर: रात में पेट्रोलपंप पर छूट गया बेटा, रोते हुए दौड़ा मासूम पर चली गई कार, देखें

संदीप सैनी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक मासूम के पेट्रोलपंप पर छूट जाने का मामला सामने आया है.

देर रात अनजान पेट्रोलपंप पर तेल भराने के बाद मां-पिता चले गए और 6 साल का मासूम वहीं छूट गया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

मामला सोमवार देर रात खतौली कोतवाली क्षेत्र स्थित नेशनल हाईवे 58 के भंगेला पैट्रोल पम्प का है.

मथुरा के कोसीकलां निवासी कमलदीप परिवार के साथ हरिद्वार से मथुरा जा रहे थे.

ADVERTISEMENT

रास्ते में वे स्कॉर्पियो में डीजल भरवाने के लिए रूके. इधर उनके बेटे मनीष उर्फ मानव को बाथरूम जाना था.

मनीष बाथरूम चला गया. इधर इस बात से अनजान पिता गाड़ी लेकर चल दिए.

ADVERTISEMENT

मनीष ने देखा कि उसके पिता की गाड़ी जा रही है तो वो बाथरूम से निकलकर दौड़ा.

फोटो: संदीप सैनीपर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो निकल गई. फिर पेट्रोलपंप कर्मचारियों ने बच्चे को सड़क पर रोता हुआ देख पंप पर ले आए.

यहां 112 पर फोन कर पुलिस को बुलाया. पुलिस ने आगे के सारे टोल पर खबर भिजवाई.

आखिरकार कमलदीप को परतापुर टोल पर बताया गया कि उनका बेटा छूट गया है.

वे लौटे और 3 घंटे बाद वापस बेटे तक पहुंचे. तब तक वो मां-पिता के लिए रोता रहा.

फिर परिवार बेटे को लेकर वे मथुरा निकल गया.

यहां पढ़ें ऐसी खबर….

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT