मुजफ्फरनगर जिले के कोर्ट परिसर में प्रेमिका के परिजनों ने लड़के के पिता को सरेआम पीट दिया. बाद में किसी तरह मामला समझा-बुझाकर शांत कराया गया. इस दौरान वहां कुछ मौजूद लोगों ने पिटाई का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहलना गांव का रहने वाला विक्रांत और नई मंडी कोतवाली की रहने वाली तनु दोनों प्रेम प्रसंग में घर से भाग गए हैं. बताया जा रहा है कि इसी बात से नाराज लड़की के परिजनों ने लड़के के पिता की कोर्ट परिसर में पिटाई कर दी. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने ले गई. यहां पढ़ते रहें uptak.in