मुलायम सिंह यादव की हालत अब भी गंभीर, अस्पताल ने जारी किया ताजा हेल्थ बुलेटिन

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की हालत लगातार गंभीर बनी हुई है और उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल के ICU में रखा गया हैं. अस्पताल की ओर से जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि उन्हें जीवन रक्षक औषधियां दी जा रही हैं.

अस्पताल ने शनिवार को जारी हेल्थ बुलेटिन में कहा कि मुलायम सिंह जी की हालत अब भी गंभीर है और उन्हें जीवन रक्षक औषधियां दी जा रही हैं. विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल के आईसीयू में उनका इलाज कर रही है.

अस्पताल के इस बुलेटिन को सपा ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर साझा किया है. बता दें कि मुलायम की खराब तबीयत की वजह से अखिलेश, डिंपल और शिवपाल यादव पिछले कई दिनों से दिल्ली में मौजूद हैं. दूसरा दलों के नेता लगातार मुलायम का हालचाल जानने मेदांता पहुंच रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बता दें कि मुलायम सिंह यादव को सांस लेने में तकलीफ और लो ब्लडप्रेशर की शिकायत को लेकर पिछले महीने ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सूत्रों ने बताया कि मुलायम सिंह यादव का 22 अगस्त से अस्पताल में इलाज चल रहा है और उन्हें जुलाई में भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य के बारे में जानने के लिए नेताओं का अस्पताल आने का सिलसिला भी जारी है. शुक्रवार को केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी नेता जी का हालचाल जानने मेदांता पहुंचे. वहीं उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना भी नेता जी के स्वास्थ्य के बारे जानकारी लेने मेदांता पहुंचे.

मेदांता पहुंच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का जाना हाल

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT