UP में अभी नहीं थमा है मॉनसून का दौर, आज भी मऊ-बलिया समेत इन 15 जिलों में होगी भारी बारिश
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में अभी भी मॉनसून का सिलसिला जारी है. आपको बता दें कि गुरुवार सुबह से हो रही…
ADVERTISEMENT
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में अभी भी मॉनसून का सिलसिला जारी है. आपको बता दें कि गुरुवार सुबह से हो रही बारिश के चलते उत्तर प्रदेश के कई इलाकों के लोगों को गर्मी से राहत मिली है. इस बारिश के चलते न्यूनतम तामपान में गिरावट देखने को मिली है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) के लखनऊ केंद्र ने ट्वीट कर बताया है कि 24 और 25 अगस्त को उत्तर प्रदेश के किन इलाकों में बारिश हो सकती है. साथ ही मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि 24 और 25 अगस्त को सूबे के कई इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है.
आज इन इलाकों में होगी भारी बारिश!
मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, 24 और 25 अगस्त को आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महरागंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, अंबेडकर नगर और इसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है.
UP HEAVY RAINFALL AND LIGHTNING IBF DATED 24.08.2023 pic.twitter.com/k04OAkPu4y
— Meteorological Centre Lucknow (@CentreLucknow) August 24, 2023
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
वहीं, मौसम विभाग ने बताया कि गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज समेत कई अन्य जिलों में 24 और 25 अगस्त को बदल गरजने के साथ-साथ बिजली गिरने की भी संभावना है.
ADVERTISEMENT