मिर्जापुर के हलिया थाना क्षेत्र के गड़बड़ा धाम दर्शन करने आये युवक ने अपना गला काट लिया. अंधविश्वास में युवक ने मंदिर में मूर्ति के सामने बैठ कर ब्लेड से अपना गला काट लिया. उपचार के दौरान अस्पताल में युवक की मौत हो गई. यह घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी रिकॉर्ड हो गया. अपनी मां के साथ गड़बड़ा धाम मंदिर दर्शन के लिए गया था युवक. मानसिक रूप से विछिप्त बताया जा रहा था युवक. लालगंज के नदनी गांव का रहने वाला मृतक युवक बीए का छात्र था. यहां पढ़ें ऐसी ही खबर