मेरठ: दुकान में जींस खरीदने के बहाने पहुंचा युवक, मौका पाते ही की पैंट की चोरी
मेरठ के एक दुकान में जींस पैंट चुराते हुए एक युवक का वीडियो वायरल हो रहा है. जींस खरीदने के बहाने युवक दुकान में आया…
ADVERTISEMENT
मेरठ के एक दुकान में जींस पैंट चुराते हुए एक युवक का वीडियो वायरल हो रहा है.
जींस खरीदने के बहाने युवक दुकान में आया और जींस देखने लगा.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
इस दौरान मौका मिलते ही युवक ने जींस की पैंट को बैग में भरा और वहां से फरार हो गया.
युवक दुकान में जींस देखने के बहाने पहुंचा था, उसने अपने पास में एक बैग ले रखा था.
ADVERTISEMENT
जींस देखते-देखते उसने एक जींस की पैंट को चुराया और अपने बैग में रख लिया.
दुकान में उस समय भीड़ थी और भीड़ का फायदा उठाते हुए युवक ने चोरी की घटना को अंजाम दिया.
ADVERTISEMENT
यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
बाद में दुकानदार ने जींस चोरी करने वाले युवक का पता लगाया.
इसके बाद जींस चोरी करने वाले युवक के घरवालों ने दुकानदार को जींस के पैसे दे दिए, तब जाकर समझौता हुआ.
ADVERTISEMENT