मेरठ: पति का आरोप- पत्नी का एसीएम से अवैध संबंध, रात में होती है वीडियो कॉल पर बात

उस्मान चौधरी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

मेरठ में एक पति ने अपनी पत्नी का एसीएम से कथित तौर पर अवैध संबंध होने का आरोप लगाया है. पति ने अपनी पत्नी और मेरठ में तैनात अपर नगर मजिस्ट्रेट की शिकायत लेकर सोमवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचा, जहां पर उसने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी का एसीएम से प्रेम संबंध है. रातों को उसकी पत्नी वीडियो कॉल पर एसीएम से बात करती है.

पति ने यह भी आरोप लगाया कि एसीएस को उसकी पत्नी न्यूड होकर कॉल करती है. पति का आरोप है कि जब दोनों के अवैध संबंध के बारे में उसे जानकारी हुई तो उसे पत्नी ने जान से मारने की धमकी दी. साथ ही पति ने एसीएम के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, मेरठ के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के प्रगति नगर के रहने वाले संजीव जो कि एफसीआई में नौकरी करते हैं और फिलहाल मुरादाबाद के चंदौसी में तैनात हैं. उन्होंने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर एक शिकायत पत्र एसएसपी को दिया. संजीव का कहना है कि उसकी शादी 2006 में दिल्ली के रहने वाली एक युवती से हुई थी. दोनों ने लव मैरिज की थी और उनके दो बेटे हैं. शादी के बाद से ही पत्नी का व्यवहार उनकी मां और उनके लिए अच्छा नहीं था.

संजीव का आरोप है कि उसकी पत्नी बुजुर्ग मां को पीटती थी और गाली देती थी. संजीव का कहना है कि वह एफसीआई में नौकरी करते हैं और दूसरे शहरों में पोस्टेड रहे हैं. संजीव का आरोप है कि वह प्रॉपर्टी को लेकर मां पर हमला भी कर चुकी है और उनका मामला मेरठ में तैनात एसीएम (एडिशनल सिटी मजिस्ट्रेट) के यहां चल रहा है. संजीव का आरोप है कि मुकदमे के दौरान उनकी पत्नी एसीएम से मिली. इसके बाद उनकी पत्नी और एसीएम के बीच अवैध संबंध हो गए. इसके बाद अक्सर उसकी पत्नी रात रात भर घर से गायब रहने लगी. उन्होंने कहा कि उसकी पत्नी पीसीएस परीक्षा की तैयारी कर रही है.

संजीव का आरोप है कि 22 अगस्त को रात 10:00 बजे के आसपास अपनी पत्नी को एक अनजान शख्स से वीडियो कॉल से बात करते हुए रंगे हाथों पकड़ा. जैसे ही उसका फोन चेक करना चाहा तो उसने कॉल काट दी. इसके बाद पत्नी पर दबाव डालकर पूछा तो उसने बताया कि वह एसीएम से प्यार करती है और उसके साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही है. उसके बाद पत्नी ने उसको धमकाया और कहा कि हमें मिलने से रोका तो एसीएम से मिलकर हमारी हत्या कर देंगे या झूठे केस में फंसा देंगे.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

संजीव का आरोप है कि जब उसने अपनी पत्नी की कॉल डिटेल चेक की तो उसमें एसीएम से रातों-रात की बातचीत की थी. संजीव ने कहा कि उनकी पत्नी हाउसवाइफ है और फिलहाल पीसीएस की तैयारी कर रही है. संजीव का कहना है कि शादी के बाद ही उसने अपनी पत्नी को पढ़ाया और एडमिशन कराया. संजीव के मुताबकि, एक बार उनकी पत्नी दोनों बच्चों को लेकर घर से मुंबई चली गई थी.

वहीं, इस मामले में सफाई देते हुए एसीएम का कहना है कि उक्त व्यक्ति अपनी पत्नी से छुटकारा चाहता है. पति-पत्नी का आपस में विवाद चल रहा है. जिस पर उनके खिलाफ एक आदेश हुआ है. इसी आदेश पर वह इस तरीके का आरोप लगा रहा है. जो शिकायत की गई है उसकी जांच हो जाएगी, जो भी सत्यता है सामने आ जाएगी.

उन्होंने आगे बताया कि सभी आरोप गलत हैं, मनगढ़ंत आरोप हैं, इसमें जांच होगी तब पता चल जाएगा. महिला ऑफिस में आती होगी मेरे संपर्क में कभी नहीं आई है. महिला मुकदमे के सिलसिले में आई होगी, एक-दो बार मेरे ऑफिस में आई थी. फोन पर अगर उनसे बात हुई होगी तो केश के सिलसिले में बात हुई होगी. इसके अलावा कोई बात नहीं या कोई मंशा नहीं है, किसी और विषय में कोई बात नहीं हुई. सभी आरोप निराधार हैं.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT