संभल: मायावती के बर्थडे पर केक की मची लूट, आयोजक हटने का कहते रहे, लूटने वाले लूटते रहे
बीएसपी (BSP) सुप्रीमो मायावती (Mayawati Birthday) के जन्मदिन के केक को लेकर लूट मच गई. उत्तर प्रदेश के संभल में बीएसपी कार्यकर्ता मयावती का 67वां…
ADVERTISEMENT

बीएसपी (BSP) सुप्रीमो मायावती (Mayawati Birthday) के जन्मदिन के केक को लेकर लूट मच गई. उत्तर प्रदेश के संभल में बीएसपी कार्यकर्ता मयावती का 67वां जन्मदिन मना रहे थे. कार्यक्रम में केक लाया गया था. केक को देखते ही लोग इस पर टूट पड़े. जिसके हाथ में जितना टुकड़ा आया वो लेकर चलता बना.जहा केक को छीनकर भाग रहे भीड़ में शामिल लोग एक दूसरे पर गिर गए. कार्यक्रम के दौरान अव्यवस्था का बोलबाला देखने के लिए मिला.









