लखीमपुर खीरी जिले में लोगों ने ‘सेल्फी विथ गड्ढा’ अभियान शुरू किया है. बता दें कि जिले के शारदा डैम के पास सड़क पर बने गड्ढों के साथ भी लोग सेल्फी लेते दिखाई दे रहे हैं. गड्ढों के साथ सेल्फी लेते लोगों का कहना है कि प्रशासन के दावे के उलट यहां आज भी सकड़ पर गड्ढा है. लोगों ने कहा कि वह सड़के गड्ढों के साथ ली गई सेल्फी को सोशल मीडिया पर पोस्ट करेंगे. उनका कहना है कि इन तस्वीरों को देखकर शायद प्रशासन की नींद टूटे और वह इसकी मरम्मत करा सके. बता दें कुछ दिनों पहले जिले में बलिया थाना क्षेत्र में गहरे गड्ढे में एक कार पलटने से 5 लोगों की मौत हो गई थी. यहां पढ़ें पूरी खबर