लेटेस्ट न्यूज़

लखीमपुर खीरी: प्राथमिक विद्यालय के क्लास रूम की छत की गिरी बीम, बाल-बाल बचे स्टूडेंट्स

अभिषेक वर्मा

लखीमपुर खीरी जिले में बेहजम ब्लॉक के रामनगर गांव में बने प्राथमिक विद्यालय के एक क्लास रूम की छत में पड़ी बीम भरभरा कर नीचे…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

लखीमपुर खीरी जिले में बेहजम ब्लॉक के रामनगर गांव में बने प्राथमिक विद्यालय के एक क्लास रूम की छत में पड़ी बीम भरभरा कर नीचे गिर गई. गनीमत यह रही कि घटना के समय स्कूल बंद और कोई कक्षा में कोई बच्चा मौजूद नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था.

बुधवार को जब प्राथमिक विद्यालय के इंचार्ज अध्यापक अतुल ने सुबह विद्यालय पहुंच कर क्लास रूम को खोला तो कमरे की छत में पड़ी बीम को नीचे गिरा देख उनके होश उड़ गए.

हालांकि, इस मामले में प्राथमिक विद्यालय के इंचार्ज अध्यापक अतुल कुमार ने तो मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि घटिया निर्माण कराया गया था जिसके चलते यह छत में पड़ी बीम नीचे गिर गई है. अगर घटना के दौरान बच्चे होते तो बड़ा हादसा हो सकता था. सीमेंट कम डाला गया था. यह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है. यह मानक के अनुसार नहीं बना था. अगर मसाला अच्छा होता तो सरिया भी अच्छी होती तो शायद ये बीम नहीं गिरता.

यह भी पढ़ें...

वहीं, बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात बीएसए लक्ष्मीकांत पांडे से जब इस बारे में जानकारी मांगी गई तो उन्होंने मीटिंग का हवाला देकर मामले को टाल दिया.

    follow whatsapp