जानें कौन हैं दिव्या सिंह, जिन्होंने भारतीय तेज गेंदबाज मुकेश कुमार से रचाई शादी
भारतीय क्रिकेट 20 टीम के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने 28 नवंबर को गोरखपुर में दिव्या सिंह के साथ शादी रचाई है. मुकेश कुमार की…
ADVERTISEMENT
भारतीय क्रिकेट 20 टीम के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने 28 नवंबर को गोरखपुर में दिव्या सिंह के साथ शादी रचाई है. मुकेश कुमार की नई नवेली दुल्हन दिव्या सारण जिले के बेऊरी गांव की रहने वाली हैं. बिहार के गोपालगंज निवासी मुकेश कुमार ने गोरखपुर के एक होटल में दिव्या सिंह नामक युवती के साथ शादी रचाई है.
भारतीय क्रिकेट 20 टीम में शामिल तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने अपने जीवन की दूसरी पारी शुरू करने के आयाम को प्रारंभ शुरू कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पांच सीरीज 20-20 मैच खेला जा रहा है.
प्रथम और द्वितीय मैच में मुकेश कुमार ने भारतीय टीम के तेज गेंदबाज के रूप में खेला भी, लेकिन तीसरे आयोजित मैच में भाग नहीं लेते हुए पहले से निर्धारित जीवन के दूसरी पारी खेलने के लिए गोपालगंज पहुंच गए, जहां परिवार के सदस्यो और रिश्तेदारों के बीच उनके पैतृक गांव काक्कड़ कुंड से 28 नवंबर को बारात सजधज कर निकली और गोरखपुर पहुंची. जहां एक होटल में सारण जिले के बेऊरी गांव की दिव्या सिंह के साथ शादी रचाई.
शादी कार्यक्रम संपन्न होने के बाद दिव्या का विदाई कराकर मुकेश अपने पैतृक घर पहुंचे और 29 नवंबर को पुनः चौथे मैच रायपुर में आगामी एक दिसंबर को अपनी भागीदारी दिखाने के लिए रवाना हो गए.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
क्रिकेटर मुकेश कुमार की मां मालती देवी का कहना है कि शादी दिव्या से हो गई. नई नवेली दुल्हन को बेटा मेरे पास छोड़ कर अपने देश के लिए क्रिकेट खेलने चला गया. सबसे बड़ा गेंदबाज बनने की मेरी चाह है, जो अपने देश का नाम ऊंचा कर सके.
वहीं, गेंदबाज के बड़े भाई सचेत कुमार का कहना है कि घर के सभी सदस्यों को मेंटेन करते हुए देश के प्रति क्रिकेट में कुछ करना चाहता है. 28 नवंबर को शादी रचाई और 29 नवंबर को पुनः रायपुर और बंगलौर में निर्धारित मैच खेलने के लिए चला गया. आगामी 4 दिसंबर को अपने घर आएगा, ताकि निर्धारित रिसेप्शन कार्यक्रम में शामिल हो सके.
(सुनीत तिवारी की रिपोर्ट)
ADVERTISEMENT