UP Weather Update: 40 किमी/घंटा की रफ्तार से खतरनाक आंधी-तूफान... 6 अगस्त को यूपी के इन 30+ जिलों भयानक बारिश
UP Weather Update: यूपी में आज यानी 6 अगस्त को मॉनसून का खतरनाक अटैक. मौसम विभाग ने आधे से अधिक प्रदेश के जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. देखें पूरी रिपोर्ट.
ADVERTISEMENT

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मॉनसून की रफ्तार इन दिनों चरम पर है. मौसम विभाग ने आज यानी 6 अगस्त के लिए प्रदेशभर में भारी से अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. खासतौर पर बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और शाहजहांपुर सहित 6 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने बिजनौर और ज्योतिबा फुले नगर (अमरोहा) में आकस्मिक बाढ़ की संभावना जताई है, जहां फ्लैश फ्लड का खतरा मंडराने लगा है. मौसम विभाग ने कहा है कि इस दौरान कई जिलों में 40 किमी/घंटा की रफ्तार से आंधी-तूफान आने की आशंका है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सावधानी बरतें और अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें.
कहां जारी हुआ रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट?
मौसम विभाग के अनुसार, 6 अगस्त को बारिश का दौर जारी रहेगा. जिन इलाकों में अत्यधिक भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी हुआ है, उनमें बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और आसपास के क्षेत्र शामिल हैं.
वहीं बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, अमरोहा, संभल, बदायूं जैसे जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
यह भी पढ़ें...
सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, कन्नौज, बाराबंकी, बागपत, मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर और अलीगढ़ समेत कई अन्य जिलों में भी भारी बारिश के चलते येलो अलर्ट जारी है.
इसके अतिरिक्त, प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में गरज-चमक और वज्रपात की संभावना भी बनी हुई है. ऑरेंज अलर्ट वाले क्षेत्रों खासकर बिजनौर और अमरोहा के कुछ इलाकों में फ्लैश फ्लड का खतरा है. लोगों को सलाह दी गई है कि वे बरसात के दौरान खुले स्थानों, पेड़ों के नीचे और जलभराव वाले इलाके से बचें ताकि किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके.