प्रतापगढ़ में बुलेटप्रूफ जैकेट और हेलमेट पहना जिस ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह को लेकर जा रही पुलिस उसके कांड जानिए
प्रतापगढ़ में बुलेटप्रूफ जैकेट और हेलमेट में दिखे ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह को पुलिस ने रिमांड पर लिया है. जानिए कैसे जमीन विवाद के आरोपी सुशील सिंह के ड्रग्स सिंडिकेट से जुड़े होने का खुलासा हुआ.
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में प्रतापगढ़ की पुलिस किसी शख्स को बुलेटप्रूफ जैकेट और हेलमेट पहनाकर भारी सुरक्षा में लेकर जा रही है. यह शख्स प्रतापगढ़ के बेलखरनाथ का ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह है. पिछले दिनों प्रतापगढ़ तहसील पर जमीन विवाद में दो भाइयों अरुण तिवारी और आदित्य तिवारी को गोली मारने के आरोपी सुशील सिंह को लेकर एक बड़ी खबर आई है. पुलिस ने सुशील सिंह को जब रीमांड पर लिया है, तो इसके ड्रग्स माफिया होने की बात सामने आई है.
सुशील सिंह की निशानदेही पर पुलिस ने प्रतापगढ़ के पट्टी इलाके से 34.10 ग्राम एमडी (ड्रग) बरामद किया है. सुशील सिंह के खिलाफ पट्टी कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट में केस भी दर्ज हुआ है. दावा किया जा रहा है कि पुलिस की पूछताछ में ब्लॉक प्रमुख ने ड्रग और बेनामी संपत्ति की बात कबूल कर ली है.
ब्लॉक प्रमुख सुशील प्रतापगढ़ और आसपास जनपद में ड्रग की सप्लाई करता था. इसपर ड्रग बेच कर करोड़ों की संपत्ति अर्जित करने का भी आरोप है. पुलिस ने इसकी एक लग्जरी कार भी लखनऊ से बरामद की है. आपको बता दें कि अभी ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह पर पट्टी और नगर कोतवाली में कुल 6 मुकदमे दर्ज हैं.
यहां नीचे देखिए कैसे बुलेटफ्रूफ जैकेट और हेलमेट पहन सामने आया सुशील सिंह
ये भी पढ़ें: प्रतापगढ़ में 2 भाइयों अरुण तिवारी और आदित्य तिवारी को दौड़ा कर गोली मारने के आरोपी सुशील सिंह को लेकर आई बड़ी खबर
खुलेआम गोली मारने का भी आरोपी
आपको बता दें कि पिछले महीने 21 जुलाई को प्रतापगढ़ की पट्टी तहसील के रजिस्ट्री ऑफिस में जमीन का बैनामा कराने आए दो भाइयों को खुलेआम गोली मार दी गई थी. इस गोलीबारी में अरुण तिवारी और आदित्य तिवारी नाम के दो भाई गंभीर रूप से घायल हो गए थे. गैंग बनाकर गोलीबारी करने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. पुलिस ने इस मामले में ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह को फरार घोषित करते हुए इसपर 25000 रुपये का इनाम घोषित किया था.
यह भी पढ़ें...
ये है सुशील सिंह

पीड़ितों के परिजनों की तरफ से आरोप लगाए थे कि गुंडा टैक्स नहीं देने की वजह से सुशील सिंह और उनके लोगों ने गोली मारी. इस मामले में ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह के पकड़े जाने पर अब उसके ड्रग्स सिंडिकेट से जुड़े होने के खुलासे ने सबको चौंका दिया है. पुलिस ने फिलहाल कोर्ट के आदेश पर सुशील सिंह को रिमांड में लिया है.