कौशांबी: टॉफी खाने से 2 सगी बहनों की मौत, 2 अस्पताल में भर्ती, हालात गंभीर

अखिलेश कुमार

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

यूपी के कौशांबी जिले में जहरीली टॉफी खाने से चार बच्चियों में दो सगी बहनों की मौत हो गई. वहीं, दो की हालात गंभीर बनी हुई. दोनों बहनों की मौत से पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया है. वहीं मौत की सूचना मिलते ही आनन-फानन में सीओ मौके पर पहुंच कर जाच शुरू कर दी है. दोनो बहनों की मौत होने से परिजनों में कोहराम मच हुआ है.

परिजनों ने पड़ोसियों पर टॉफी में जहर देकर मारने का आरोप लगाया है. वहीं, मामले पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत करके कार्रवाई में जुट गई है.

घटना कड़ा धाम थाना क्षेत्र के सौरई बुजुर्ग गांव की है. राजकुमार प्रजापति बुधवार की शाम परिवार सहित खाना पीना खाकर छत पर जाकर सो गए. जब गुरुवार की सुबह उनकी 7 वर्षीय बेटी वर्षा रानी की नींद खुली तो उनके बिस्तर के पास एक Bovita कंपनी के टॉफी का रैपर पड़ा मिला, जिसे चार बच्चियों ने मिलकर खाया. जिसके कारण वर्षा रानी पुत्र राजकुमार (8 वर्ष ) आरुषि पुत्री अशोक (4 वर्ष ) साधना पुत्री वासुदेव (8 वर्ष ) शालिनी पुत्री वासुदेव (7 वर्ष ) ने टॉफी खाने की थोड़ी देर बाद चारों बच्चियों की तबीयत बिगड़ने लगी. उनके पेट में दर्द के साथ ही उल्टी और दस्त होने लगा. उल्टी और दस्त होने से बच्चियां अचेत अवस्था में होने लगी.

आनन-फानन में परिजन बच्चियों को अपने निजी वाहन से सीएचसी इस्माइलपुर कड़ा में भर्ती कराया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. जहां पर उनका इलाज किया गया लेकिन तबियत में सुधार न होने से डॉक्टरों ने तीन बच्चियों को वर्षा रानी, साधना, शालिनी को प्रयागराज के चिल्ड्रेन अस्पताल रेफर किया गया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इसमें से दो सगी बहनें (साधना और शालिनी ) की रास्ते मे मौत हो गई. दोनों की मौत होने से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. वहीं, मौत की सूचना मिलते ही सिराथू सीओ अवधेश विश्वकर्मा मौके पर पहुंच कर आसपास के लोगों से पूछताछ किया. दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के भेज दिया है.

बच्चों के पिता राजकुमार प्रजापति ने बताया कि हम अपने छत पर सो रहे थे. बिटिया भी हमारी सो रही थी. हम उतरकर दूसरे घर में छत पर पानी डालने चले गए थे. घर पर हमारे पड़ोस के रहने वाले शिव शंकर मिर्जा हरेली टॉफी फेंक दिया था. हमारी बिटिया ने उसको खा लिया था. साधना और शालिनी उनको भी दिया था और एक पोती लगती है आरुषि उसको भी खिला दिया था. जिससे सभी बच्चियां बेहोश अवस्था में है. उनको फूड प्वाइजनिंग की शिकायत है. सीएचसी स्माइलपुर कड़ा ले गए थे, वहां से डॉक्टरों ने संयुक्त जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है. लेकिन उसके डॉक्टरों ने प्रयागराज रेफर कर दिया था.

मामले में अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर ने बताया कि कड़ा धाम थाना क्षेत्र में आज सुबह एक सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ बच्चियां हैं, जिनकी टॉफी खाने से तबीयत खराब हो गई थी. इस प्रकरण में तत्काल अस्पताल भेजा गया, जिनको प्रयागराज रेफर किया गया. जिसमें दो बच्चों की आज मौत हो गई है. परिजनों ने जो तहरीर दी है उसके आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT