कन्नौज के सियाराम स्वीट के डिब्बे में रख था बारूद..कानपुर रेल कांड मामले में अब ये सामने आया
UP News: जांच में सामने आया है कि मौके से जो मिठाई का डिब्बा मिला है, उसमें बारूद था. बताया जा रहा है कि ये मिठाई का डिब्बा कन्नौज के छिबरामऊ सियाराम मिठाई स्वीट्स का है.
ADVERTISEMENT

Kalindi Express
UP News: कानपुर में रविवार रात करीब 8.30 बजे भिवानी जा रही कालिंदी एक्सप्रेस को पलटाने की कोशिश की गई. जब ट्रेन अनवरगंज-कासगंज रेलवे लाइन पर बर्राजपुर और बिल्हौर के बीच थी, तभी ट्रैक पर हादसा करवाने के लिए एलपीजी सिलेंडर, कांच भरी पेट्रोल की बोतल, सफेद बैग, मिठाई के डिब्बे में बारूद और माचिस रख दिया गया. लोको पायलट ने फौरन ब्रेक मारे मगर ट्रेन की टक्कर एलपीजी सिलेंडर से हो ही गई.









