पीरियड्स आने की वजह से नवरात्रि की पूजा नहीं कर पाई झांसी की प्रियांशा तो उठा लिया खौफनाक कदम!

UP News: 36 साल की प्रियंशा सोनी अपने पति मुकेश सोनी के साथ रहती थी. दोनों के दो छोटी बेटियां थी. दोनों की उम्र 4 साल से कम थी. प्रियंशा नवरात्रि को काफी मानती थी और देवी मां की पूजा करती थी. मगर इस बार नवरात्रि से पहले प्रियांशी को पीरियड्स आ गए. फिर यहां कांड हो गया.

ADVERTISEMENT

Jhansi, Jhansi News, Jhansi Viral News, Jhansi Viral, UP News, UP Viral News, झांसी, झांसी न्यूज, झांसी वायरल न्यूज, नवरात्री
UP News
social share
google news

UP News: नवरात्रि में देवी मां की पूजा-अर्चना की जाती हैं. 9 दिनों का व्रत रखा जाता है. खासकर महिलाएं नवरात्रि के दिनों देवी मां की अराधना में जुटी रहती हैं. मगर नवरात्रि को लेकर उत्तर प्रदेश के झांसी से जो मामला सामने आया है, वह फिलहाल चर्चा का विषय बना हुआ है. 

यहां नवरात्रि के दिन शुरू होने से पहले ही एक महिला पीरियड्स आ गए. इस वजह से महिला देवी मां की पूजा-पाठ नहीं कर पाई. वह देवी मां की काफी अराधना करती थी, इसलिए पूरे साल चैत्र नवरात्र का इंतजार करती थी. मगर इस बार उसके पीरियड्स जिस दिन नवरात्रि शुरू हुए, उसी दिन आ गए. इससे महिला इतनी परेशान हुई कि उसने खुद के साथ सनसनीखेज कदम उठा लिया और अपनी जिंदगी खत्म कर ली.

झांसी का दिल दहलाने वाला मामला

यूपी के झांसी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला ने नवरात्रि के दौरान व्रत और पूजा न कर पाने के दुख में जहर खा लिया, जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. ये पूरा मामला झांसी के शहर कोतवाली क्षेत्र के पन्ना लाल गोला कुआं मोहल्ले से सामने आया है. यहां 36 साल की प्रियंशा सोनी अपने पति मुकेश सोनी के साथ रहती थी. दोनों के दो छोटी बेटियां थी. दोनों की उम्र 4 साल से कम थी.

यह भी पढ़ें...

मुकेश ने बताया कि उनकी पत्नी नवरात्रि के पर्व को लेकर बहुत उत्साहित थी. उसने पूजा की तैयारियां पहले से शुरू कर दी थीं और वह भी उसका पूरा साथ दे रहा था, लेकिन जिस दिन नवरात्रि शुरू हुई, उसी दिन प्रियंशा को पीरियड्स शुरू हो गए. इस वजह से वह न तो व्रत रख पाई और न ही मां दुर्गा की पूजा कर पाई. इस बात से वह काफी दुखी और परेशान थी. मुकेश ने उसे समझाने की कोशिश की. मगर वह बार-बार यही कहती रही कि उसने पूरे साल इस पर्व की तैयारी की थी और अब वह पूजा नहीं करपा रही है. 

अपने साथ किया कांड

मिली जानकारी के मुताबिक, अगले दिन जब मुकेश अपनी दुकान पर गया, तो प्रियंशा ने घर पर जहर खा लिया. जब इसकी खबर मिली, तो परिजन उसे तुरंत झांसी मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे. वहां इलाज के बाद उसकी हालत में कुछ सुधार हुआ और मुकेश उसे घर ले आया. मगर घर पहुंचने के बाद उसकी तबीयत फिर से बिगड़ गई. उसे दोबारा अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इस बार उसकी मौत हो गई. 

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर स्नेह तिवारी ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र की एक महिला ने जहर खा लिया था. पति ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मामले में कार्रवाई की जा रही है.

    follow whatsapp