पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर जयंत चौधरी ने लिया ये फैसला, आज है RLD चीफ का बर्थडे
UP News: आज केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष जयंत चौधरी का जन्मदिन है. बीती रात ही देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में निधन हुआ है और देश में 7 दिन का राष्ट्रीय शोक है. इसी बीच पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर रालोद चीफ-केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने बड़ा फैसला लिया है.
ADVERTISEMENT

UP News: आज केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष जयंत चौधरी का जन्मदिन है. बीती रात ही देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में निधन हुआ है और देश में 7 दिन का राष्ट्रीय शोक है. इसी बीच पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर रालोद चीफ-केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने बड़ा फैसला लिया है.
रादोल चीफ और केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर अपने जन्मदिन के मौके पर होने वाले सभी कार्यक्रमों को रद्द करने का फैसला किया है. पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन के बाद अपने जन्मदिन पर जयंत चौधरी ने लिया ये फैसला लिया है.
जयंत ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को यूं किया याद
जयंत चौधरी ने सोशल मीडिया X पर लिखा, डॉ. मनमोहन सिंह जी, अपनी कड़ी मेहनत और योग्यता से प्रधानमंत्री बने और देश पर अपनी छाप छोड़ी. जब मैं उनसे मिलता था तो वह हमेशा मुझे चौधरी चरण सिंह जी के साथ अपने काम के बारे में बताते थे.
यह भी पढ़ें...
92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का गुरुवार को AIIMS, दिल्ली में निधन हो गया. उन्होंने 92 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. एम्स में भर्ती होने के कुछ घंटों बाद ही उनसे जुड़ी दुखद खबर सामने आ गई. एम्स ने एक बुलेटिन में कहा कि 26 दिसंबर को उनका आयु संबंधी चिकित्सा उपचार जारी था और वह घर पर अचानक बेहोश हो गए. बुलेटिन में कहा गया, ‘‘उन्हें घर पर तत्काल होश में लाने के प्रयास किए गए. उन्हें रात आठ बजकर छह मिनट पर दिल्ली एम्स लाया गया. तमाम प्रयासों के बावजूद उन्हें होश में नहीं लाया जा सका और रात 9.51 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
मनमोहन सिंह के निधन के बाद देशभर में शोक की लहर है. देशभर के राजनीतिक नेताओं ने दो बार प्रधानमंत्री रहे डॉ. सिंह की विरासत को याद किया और कहा कि देश के प्रति उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा चीफ अखिलेश यादव, बसपा चीफ मायावती, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी सहित कई नेताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया.