जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी को हो गई ये 'गंभीर बीमारी', 3 डॉक्टरों के पैनल ने किया जांच तो पता चली ये बात
मुख्तार अंसारी ने बाराबंकी कोर्ट से गुहार लगाई थी कि 'साहब मोतियाबिंद हो गया है, आंखों से दिखाई नहीं दे पा रहा.', जिस पर कोर्ट के आदेश के बाद मंडल कारागार प्रशासन ने डॉक्टरों के पैनल से जांच पड़ताल कराई है. जिसके बाद रिपोर्ट कोर्ट को भेजी जाएगी.
ADVERTISEMENT

मुख्तार अंसारी की फाइल फोटो.
यूपी की सबसे हाई टेक जेल मंडल कारागार बांदा से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर आ रही है. बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी को मोतियाबिंद हो गया है. जिला अस्पताल के 3 डॉक्टरों के पैनल ने मुख्तार की जांच की. जिस पर डॉक्टरों ने मोतियाबिंद की शुरुआत होने की बात कही है. फिलहाल डॉक्टरों ने एक महीने की दवाएं दीं हैं. अगले एक महीने बाद फिर से जांच की जाएगी.









