कौन हैं IPS वृंदा शुक्ला, जिन्होंने जेल में छापा मार मुख्तार अंसारी की बहु को किया अरेस्ट
चित्रकूट की रगौली जेल में गैर कानूनी ढंग से अपने विधायक पति अब्बास अंसारी से मुलाकात करने गई निकहत अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर…
ADVERTISEMENT

चित्रकूट की रगौली जेल में गैर कानूनी ढंग से अपने विधायक पति अब्बास अंसारी से मुलाकात करने गई निकहत अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. चित्रकूट की एसपी वृंदा शुक्ला के अनुसार, शुक्रवार को जिलाधिकारी के साथ उन्होंने चित्रकूट की रगौली जेल में छापेमारी की, जहां एक डिप्टी जेलर के कमरे में विधायक अब्बास अंसारी से उसकी पत्नी निकहत अंसारी गैर कानूनी ढंग से मुलाकात करते हुए मिली. आरोप है कि निकहत रोज जेल में अपने पति से मिलने जाती थीं और 4 से 5 घंटे वहीं बिताती थीं. इस पूरे मामले में मुख्तार अंसारी के बेटे-बहू पर कार्रवाई करके IPS वृंदा शुक्ला चर्चा में हैं.









