कौन हैं IPS वृंदा शुक्ला, जिन्होंने जेल में छापा मार मुख्तार अंसारी की बहु को किया अरेस्ट

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

चित्रकूट की रगौली जेल में गैर कानूनी ढंग से अपने विधायक पति अब्बास अंसारी से मुलाकात करने गई निकहत अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. चित्रकूट की एसपी वृंदा शुक्ला के अनुसार, शुक्रवार को जिलाधिकारी के साथ उन्होंने चित्रकूट की रगौली जेल में छापेमारी की, जहां एक डिप्टी जेलर के कमरे में विधायक अब्बास अंसारी से उसकी पत्नी निकहत अंसारी गैर कानूनी ढंग से मुलाकात करते हुए मिली. आरोप है कि निकहत रोज जेल में अपने पति से मिलने जाती थीं और 4 से 5 घंटे वहीं बिताती थीं. इस पूरे मामले में मुख्तार अंसारी के बेटे-बहू पर कार्रवाई करके IPS वृंदा शुक्ला चर्चा में हैं.

बता दें कि शनिवार को वृंदा शुक्ला चित्रकूट के जिलाधिकारी अभिषेक आनंद के साथ अचानक जेल में पहुंची थीं. इसके बाद जो हुआ वह देशभर में वायरल हो गया. सोशल मीडिया पर लोग IPS वृंदा शुक्ला के बारे में सर्च कर रहे हैं.

मुख्तार अंसारी के बेटे-बहू पर कार्रवाई करने के बाद SP वृंदा शुक्ला ने कहा कि जेल में पिछले कुछ दिनों से अनाधिकृत गतिविधियां चल रही थीं. बाहर के लोग बंदियों से अनाधिकृत रूप से मिल रहे थे. इसी सूचना के आधार पर डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के साथ मैंने जेल का आकस्मिक निरीक्षण किया और  जेल में सभी संवेदनशील बैरकों को की तलाशी ली गई. जहां पाया गया कि अब्बास अंसार अपनी बैरक में मौजूद नहीं हैं. कारागार के कर्मचारियों से पूछताछ करने पर पता लगा कि अब्बास को प्राइवेट मुलाकात करने की अनुमति दी गई है. कारागार कार्यालय के एक कमरे में उनकी पत्नी से मुलाकात कराई जाती है. वहीं, अब्बास और उनकी पत्नी की मुलाकात का विवरण रजिस्टर में दर्ज नहीं किया जाता.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

वहीं, घटना का संज्ञान लेते हुए जेल विभाग ने कर्तव्य निर्वहन में शिथिलता बरतने के आरोप में जेल अधीक्षक सहित आठ जेलकर्मियों को निलंबित कर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी है.

जानकारी मुताबिक वृंदा शुक्ला हरियाणा के अंबाला की रहने वाली हैं और उन्होंने अपने बचपन के दोस्त अंकुर अग्रवाल से शादी की है. खास बात यह है कि दोनों सिविस सर्विस पासआउट हैं और दोनों आईपीएस हैं. वृंदा शुक्ला के पति अंकुर अग्रवाल भी यूपी के चंदौली जिले के मौजूदा पुलिस कप्तान हैं. बता दें कि लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड सोशल साइंस से भी उन्होंने डिग्री हासिल की है. पति-पत्नी की एक मजेदार कहानी भी है जब नोएडा एडिश्नल डीसीपी रहे अंकुर की बॉस भी डीसीपी वृंदा ही थीं. IPS वृंदा शुक्ला अपनी ड्यूटी से इतर महिलाओं, बच्चों और पीड़ित-शोषितों के न्याय के लिए भी सक्रिय रहती हैं. सम सामयिक मुद्दों को लेकर उनके लेख अखबारों और डिजिटल मीडिया के मंचों पर प्रकाशित होते रहते हैं.

विधायक पति अब्बास अंसारी के साथ जेल में तीन-चार घंटे क्यों रुकती थी पत्नी निकहत, जानें वजह

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT