परदेशियों को आकर्षित कर रहा उत्तर प्रदेश, पिछले साल दुनिया भर से रिकॉर्ड तोड़ सैलानी पहुंचे घूमने
Uttar Pradesh News : यहां विश्व के सात अजूबों में शामिल ताजमहल है तो दुनिया के सबसे पुराने शहरों में से एक बनारस है. यहां…
ADVERTISEMENT

taj4
Uttar Pradesh News : यहां विश्व के सात अजूबों में शामिल ताजमहल है तो दुनिया के सबसे पुराने शहरों में से एक बनारस है. यहां धर्म की नगरी अयोध्या है तो तहजीब का शहर लखनऊ भी मौजूद है. यहां कतर्निया घाट में आप जंगल सफारी का मज़ा ले सकते हैं तो वहीं अलकनंदा में क्रूज की सवारी कर सकते हैं. पश्चिम से पूरब तक अपने अंदर कई बोलियों की मिठास और अनगिनत कलाओं के रस को समेटे हुए उत्तर प्रदेश में घूमने के लिए दुनिया भर से लोग आते हैं. यूपी की खूबसूरती को देखने के लिए पिछले साल रिकॉर्डतोड़ लोग यहां आए हैं.









