लेटेस्ट न्यूज़

ड्रीम लाइफ जी रही सृष्टि को 2 साल पहले मिला आदित्य और…Air India पायलट की मौत केस में ये कहानी भी है

यूपी तक

UP News: गोरखपुर की पहली लेडी पायरल सृष्टि तुली की मौत चर्चाओं में बनी हुई है. मुंबई पुलिस ने सृष्टि के प्रेमी आदित्य पंडित को अरेस्ट कर लिया है. अब इस पूरे केस की कहानी का ये पहलू भी सामने आया है.

ADVERTISEMENT

Srishti Tuli Case
Srishti Tuli Case
social share

UP News: गोरखपुर की पहली लेडी पायलट सृष्टि तुली के साथ ऐसा क्या हुआ कि उसने मुंबई के अपने फ्लैट में कथित सुसाइड कर ली? ये सवाल लगातार सभी के मन में आ रहा है. जो लड़की अपनी ड्रीम जॉब और ड्रीम लाइफ जी रही थी, जो अपने सपनों को पूरा करने के बेहद करीब थी, अचानक ऐसा क्या हुआ कि जिंदगी के इस मोड़ पर आकर उसने दुनिया को अलविदा कह दिया?

यह भी पढ़ें...