उम्र में 23 साल छोटी थी दूसरी बीवी साहिबा फिर 55 साल के नजाकत के दिमाग में भर गई गंदगी! फिर तो बहुत बुरा हुआ
UP News: यूपी के बिजनौर में नजाकत नाम के शख्स ने अपनी दूसरी पत्नी साहिबा को दर्दनाक मौत दे डाली. जानिए ये सनसनीखेज मामला.
ADVERTISEMENT

UP News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में साहिबा नाम की महिला के साथ जो दरिंदगी उसके पति नजाकत ने की, उसे जान हर कोई चौंक गया. साहिबा नजाकत की दूसरी पत्नी थी. नजाकत ने 2 निकाह किए थे. मगर साहिबा नजाकत से 25 साल छोटी थी. उम्र के बीच इस फासले ने नजाकत के दिमाग में ऐसी गंदगी भरी कि उसने अपनी पत्नी को तड़पा-तड़पा कर मार डाला.
नजाकत के दिमाग में भर गई गंदगी
ये पूरा मामला बिजनौर के नजीबाबाद थाना क्षेत्र के अलीपुरा गांव से सामने आया है. यहां 55 साल के नजाकत ने अपनी दूसरी पत्नी साहिबा की हत्या कर दी. साहिबा की उम्र 32 साल थी. नजाकत और साहिबा की उम्र में 23 साल का फासला था.
बताया जा रहा है कि नजाकत ने अचानक अपनी दूसरी पत्नी साहिबा पर चाकुओं से हमला कर दिया. वह चाकू लेकर पत्नी पर टूट पड़ा और उसपर चाकू से कई वार कर दिए. इस जानलेवा हमले में महिला गंभीर घायल हो गई. परिजन उसे फौरन अस्पताल लेकर भी गए. मगर रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.
यह भी पढ़ें...
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी नजाकत को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने बताया कि हत्या के बाद आरोपी नजाकत ने खुद भी कीट नाशक पी लिया था, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जांच में सामने आया है कि नजाकत की दूसरी पत्नी साहिबा उससे उम्र में काफी छोटी थी. उम्र में छोटी होने की वजह से नजाकत अक्सर उसपर शक करता था. उसका ये शक धीरे-धीरे उसका पागलपन बनता चला गया. इसी शक की वजह से उसने अपनी पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया और उसे मार डाला.
खुद भी दी जान देने की कोशिश
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने आरोपी नजाकत को फौरन हिरासत में ले लिया. बता दें कि पत्नी की हत्या के बाद नजाकत ने खुद ही अपनी जान देने की कोशिश की और उसने कीटनाशक पी लिया था. पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है.
पुलिस एक्शन में
बता दें कि घटना स्थल पर एससी सिटी संजीव बाजपेई भी गए और मामले की जांच की. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है.