इंपैक्ट फीचर: कौशल के ‘ग्वालियर डायरीज’ से जुड़े 2.5 लाख से ज्यादा लोग, प्रेरक है कहानी

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Impact Feature: ग्वालियर में लोगो के बीच सूचनाएं पहुंचाने के इरादे से कौशल अग्रवाल ने ग्वालियर डायरीज नामक पेज की अक्टूबर 2018 में शरुआत की थी. हालांकि शुरुआती दिनों में यह पेज ठीक से नहीं चला और हाल इतना खराब हो गया कि किस्मत ने भी उस समय साथ नही दिया. फिर किसी कारणवश ऑफिशियल प्लेटफॉर्म द्वारा पेज को अनपब्लिश कर दिया गया. मगर कौशल अग्रवाल ने हार नहीं मानी, किस्मत ने भले साथ नहीं दिया हो, लेकिन उन्हें अपनी मेहनत पर पूरा विश्वास था.

बता दें कि कौशल ने चुनौतियों से हार नहीं मानी, बल्कि एक बार फिर ग्वालियर डायरीज नाम से पेज बनाया और पिछली बार के मुकाबले इस बार दोगुनी मेहनत कर ग्वालियर डायरीज को ग्वालियर के लोगों को बीच पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. लिहाजा आज के दिन में ग्वालियर डायरीज के फेसबुक पेज को दो लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. साथ ही इंस्टाग्राम में इसका अलग फैनबेस है, यहां तक कि ग्वालियर डायरीज वॉट्सऐप के जरिए भी ग्वालियर के लोगों को आवश्यक सूचनाएं समय पर पहुंचाता है.

गौरगतलब है कि कौशल को कम उम्र से ही डिजिटल मार्केटिंग की दुनिया पसंद थी, वे जब नौवीं क्लास में थे तभी उन्होंने डिजिटल मार्केटिंग की दुनिया में अपना पहला कदम रख दिया था. लंबी लड़ाई के बाद ग्वालियर डायरीज के सफलता के बावजूद उन्होंने अपनी पढ़ाई छोड़ी नही, बल्कि जारी रखी है, वे BCA कंप्लीट कर फिलहाल MCA की पढ़ाई कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

(यह इंपैक्ट फीचर प्रचार-प्रसार विभाग के सौजन्य से प्रकाशित किया गया है.)

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT