पहले IIT फिर IIM से की पढ़ाई, विदेश की नौकरी छोड़ क्रैक किया UPSC, इस फैसले से चर्चा में हैं IAS दिव्या मित्तल
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले की जिलाधिकारी पद पर तैनात IAS दिव्या मित्तल अपने तेज तर्रार और निष्पक्ष कार्यशैली के लिए जानी जाती हैं.
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले की जिलाधिकारी पद पर तैनात IAS दिव्या मित्तल अपने तेज तर्रार और निष्पक्ष कार्यशैली के लिए जानी जाती हैं. वहीं एक बार फिर दिव्या मित्तल अपने एक फैसले के कारण चर्चा में आ गईं है. अपनी पहलों को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने एक नई और प्रगतिशील कदम उठाया. उन्होंने एक छात्रा को दो घंटे के लिए जिलाधिकारी की कुर्सी पर बैठा दिया. यह कदम न केवल समाज में महिलाओं की भूमिका को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया था बल्कि जागरूकता पैदा करने और युवा लड़कियों को प्रेरित करने के लिए भी था.
कौन हैं IAS दिव्या मित्तल
दिव्या मित्तल उत्तर प्रदेश कैडर के 2013 बैच की आईएएस अधिकारी हैं. वर्तमान में मिर्जापुर की जिलाधिकारी के रूप में तैनात हैं. इससे पहले, वह संत कबीर नगर के डीएम के रूप में कार्यरत थीं. अपने पहले कार्यकाल में दिव्या ने बरेली विकास प्राधिकरण के वीसी के रूप में भी काम किया. इसके अतिरिक्त, वह संयुक्त एमडी, यूपीएसआईडीए, सीडीओ गोंडा और एसडीएम मवाना और सिधौली (सीतापुर) रही हैं. नीति आयोग में सहायक सचिव के रूप में भी उन्होंने सेवाएं दी हैं.
LBSNAA में मिला था अशोक बंबावले पुरस्कार
IAS प्रशिक्षण के दौरान, मसूरी स्थित LBSNAA में, उन्हें उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अशोक बंबावले पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. सिविल सेवा में शामिल होने से पहले दिव्या ने लंदन में एक विदेशी डेरिवेटिव व्यापारी के रूप में काम किया था. दिव्या ने आईआईएम बेंगलुरु से एमबीए और आईआईटी दिल्ली से बीटेक किया है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
दिव्या के पति भी हैं IAS
दिव्या मित्तल के पति 2011 बैच के IAS गगनदीप सिंह हैं. गगनदीप और दिव्या ने शादी के बाद साथ में नौकरी जॉइन की, मगर मन नहीं लगा और वे भारत वापस आ गए. दोनों ने दिल्ली में IAS की तैयारी की. गगनदीप ने 2011 में जबकि दिव्या ने 2013 में UPSC क्वॉलिफाई किया.
ADVERTISEMENT