लेटेस्ट न्यूज़

सिर्फ 1 रुपए रखकर कैसे हरियाणा से महाकुंभ पहुंच गया मोनू! आस्था से हुआ सब मुमकिन

आशीष श्रीवास्तव

UP News: महाकुंभ में हरियाणा के रहने वाले मोनू भी आए हैं. मोनू का कहना है कि वह महाकुंभ में आना चाहते थे. मगर उनके पास पैसे नहीं थे. ऐसे में वह सिर्फ अपने घर से 1 रुपया लेकर चले और महाकुंभ तक आ गए. 

ADVERTISEMENT

Mahakumbh, Mahakumbh 2025, Mahakumbh news, Mahakumbh stories, Mahakumbh news, kumbh, kumbh news, up news, up viral news, Mahakumbh viral news
Mahakumbh
social share
google news

प्रयागराज महाकुंभ का आज आखिरी दिन है. महाशिवरात्रि पर आज महाकुंभ में अंतिम शाही स्नान हो रहा है. महाकुंभ के आखिरी दिन भी करोड़ों की संख्या में लोगों का हुजूम महाकुंभ में उमड़ा है. देश के हर कोने और विदेशों से भी भारी संख्या में लोग आस्था की डुबकी लगाने के लिए यहां आए हैं.

इसी बीच महाकुंभ में हरियाणा का रहने वाला मोनू भी आया है. मोनू का कहना है कि वह महाकुंभ में आना चाहता था. मगर उसके पास पैसे नहीं थे. ऐसे में वह सिर्फ अपने घर से 1 रुपया लेकर चला और महाकुंभ तक आ गया. 

हरियाणा के पानीपत से महाकुंभ आया मोनू

मोनू ने बताया, वह हरियाणा के पानीपत से महाकुंभ आया है. घर वाले यहां आने से मना कर रहे थे, क्योंकि भारी भीड़ थी. मगर मुझे यहां आना था. गंगा मैया ने यहां बुला ही लिया. मोनू ने बताया कि वह अपने घर से सिर्फ 1 रुपया लेकर निकले और यहां तक पहुंच गए. 

यह भी पढ़ें...

मोनू ने कहा, गंगा जी में डुबकी लगाकर उन्हें काफी अच्छा महसूस हो रहा है. मां गंगा ने मुझे ऐसे ही बुला लिया. 1 रुपये लेकर निकला और प्रयागराज महाकुंभ पहुंच गया. 

70 से लेकर 12 साल तक के किशोर महाकुंभ में पहुंचे

हर दिन महाकुंभ में आस्था का जनसैलाब देखने को मिल रहा है. हर किसी को महाकुंभ देखने और संगम में डुबकी लगाने की इच्छा है. आलम ये है कि 70 से 80 साल के बुजुर्ग से लेकर 12 साल तक के किशोर महाकुंभ आ रहे हैं. अभी तक के आंकड़ों की बात की जाए तो अभी तक महाकुंभ में 65 करोड़ से अधिक लोगों ने डुबकी लगाई है.

    follow whatsapp