निकाह कराने की बात कहकर मुजफ्फनरगर के नरेंद्र शर्मा का करा दिया खतना! इस शख्स के साथ फिर हुए कई कांड
मुजफ्फरनगर में निकाह का झांसा देकर नरेंद्र शर्मा का धर्म परिवर्तन और खतना कराने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जानें कैसे यामीन और उसके साथियों ने जमीन हड़पी और फिर हुए कई और कांड.
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां नरेंद्र शर्मा नाम के एक शख्स को तमाम लालच देकर उसका धर्म परिवर्तन करा दिया गया. यहां तक कि उसे निकाह का झांसा दिया गया और खतना भी करवा दिया. पर जब इस शख्स को सच्चाई पता चली तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. उसे पता चल गया कि वो कई तरह के कांड का शिकार बन चुका है.
यह मामला शाहपुर थाना क्षेत्र के किनौनी गांव का है. यहां के नरेंद्र शर्मा ने थाने में लिखित शिकायती पत्र देते हुए यह आरोप लगाया था कि उसके गांव के ही यामीन नाम के एक व्यक्ति ने उसे बहला फुसलाकर, नशा करा उसकी सारी जमीन-जायदाद अपने और अपने परिजनों के नाम करवा ली है. आरोप यह भी था कि इस दौरान यामीन ने नरेंद्र का खतना करवा दिया, उसकी चोटी भी कटवाई और धर्म परिवर्तन करा दिया.
पुलिस ने इस मामले में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए मुख्य आरोपी यामीन सहित गुलज़ार, इकराम, हाफ़िज़, मुर्शिद और यामीन के नाबालिक बेटे हो गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. एसएसपी मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा ने बताया कि शाहपुर जनपद मुजफ्फरनगर में एक किनौनी गांव पड़ता है. नरेंद्र शर्मा यहीं के रहने वाले हैं. उनके मुताबिक यामीन नाम के आरोपी ने नरेंद्र शर्मा का खतना भी करावाया और उनकी सारी जमीन को अपनी पत्नी के नाम करा लिया.
पुलिस के मुताबिक यामीन ने पूछताछ में अपना जूर्म कबूल कर लिया है. आरोपी ने नरेंद्र शर्मा की कुछ जमीन बेचकर रिश्तेदारों को प्लॉटिंग की और बचे पैसे से आर्टिगा कार और ट्रैक्टर खरीद लिया. पुलिस ने फिलहाल सभी आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है.
पीड़ित नरेंद्र शर्मा ने क्या बताया?
पीड़ित शख्स नरेंद्र शर्मा ने यूपी Tak से बातचीत में बताया कि, 'मेरे पास यामीन आया और बहला फुसलाकर कर मेरी जमीन अपनी पत्नी हफीजन के नाम कर ली. दो बीघा जमीन उसने मेरी बेच दी. मुझे नशे में कराकर मेरा खतना कराया. मेरी चोटी और जनेऊ काट दिया और बोले कि हम तेरा निकाह कर देंगे. तुम मुसलमान बन जाओ.'