धमकी मिलने के बाद कमलेश तिवारी की पत्नी किरण की सुरक्षा बढ़ी, 7 पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात

संतोष शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

राजस्थान के उदयपुर और महाराष्ट्र के अमरावती की घटना के बाद हिंदू समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और कमलेश तिवारी की पत्नी किरण तिवारी (Kiran Tiwari) की लखनऊ पुलिस ( Lucknow Police) ने सुरक्षा बढ़ा दी है. किरण तिवारी को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद पुलिस ने यह फैसला लिया है.

किरण के घर पर सुरक्षा के लिए 7 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है, जिसमें एक महिला कॉन्स्टेबल भी शामिल है. पांच पुलिसकर्मी किरण तिवारी के घर पर 24 घंटे तैनात किए गए हैं. वहीं दो पुलिसकर्मी स्थानीय नाका थाने से ड्यूटी पर लगाए गए हैं. हर आने-जाने वाले की तलाशी और रजिस्टर में नाम-पता मोबाइल नंबर दर्ज किया जा रहा है.

बता दें कि 2019 में कमलेश तिवारी की उदयपुर के पैटर्न पर ही गुजरात से आए दो युवकों ने बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी थी. उदयपुर की घटना के बाद किरण तिवारी को 4 पन्ने का धमकी भरा पत्र मिला था, जिसमें पीएम मोदी, यूपी के सीएम योगी के साथ उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज और साध्वी प्रज्ञा की तस्वीरों पर टारगेट और क्रॉस का निशान लगा हुआ था.

पुलिस ने इस धमकी भरे पत्र के मामले में जांच शुरू कर दी है. किरण तिवारी की मानें तो इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उनसे जानकारी मांगी है. किरण द्वारा फोन से गृह मंत्रालय को सारी जानकारी दी गई है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

किरण तिवारी के घर पर बढ़ाई गई सुरक्षा और केंद्रीय गृह मंत्रालय के द्वारा मांगी गई जानकारी के बाद यूपी तक से किरण तिवारी ने साफ कहा,

“इसी तरह की धमकी मेरे पति कमलेश तिवारी को मिलती थी और बाद में उनकी हत्या कर दी गई. लेकिन मैं ऐसी धमकी से डरने वाली नहीं हूं. ऐसी जेहादी मानसिकता के लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.”

किरण तिवारी

ADVERTISEMENT

उदयपुर और अमरावती में क्या हुआ था?

बता दें कि निलंबित बीजेपी प्रवक्ता नुपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ एक विवादित टिप्पणी का सोशल मीडिया पर समर्थन करने पर राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल की कथित तौर पर चाकू से हमला कर मंगलवार को हत्या कर दी गई थी.

वहीं महाराष्ट्र के अमरावती के श्याम चौक क्षेत्र के घंटाघर के पास 21 जून की रात करीब साढ़े 10 बजे मेडिकल स्टोर चलाने वाले उमेश प्रहलादराव कोल्हे (54) की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी.

मामले में महाराष्ट्र पुलिस को संदेह है कि इस हत्या का संबंध नुपूर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पोस्ट से हो सकता है. दरअसल, पुलिस के मुताबिक, केमिस्ट कोल्हे ने नुपूर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर कथित तौर पर कुछ टिप्पणी की थी.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें-

उदयपुर मर्डर पर लखनऊ के मौलानाओं की ये बातें सुननी चाहिए, मुस्लिम धर्म गुरुओं ने कहा ये सब

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT